थलपति विजय ने एक इंपोर्टेड लग्जरी कार के लिए तमिलनाडु सरकार की कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट को भारी-भरकम टैक्स चुकाया था। इसको लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। उन्होंने हाईकोर्ट से अपील भी की थी, हालांकि, उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी।
ऑटो डेस्क : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) आज 22 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 49 साल विजय ने कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। हालांकि, कई बार वे कंट्रोवर्सी में भी रहे हैं। इन्हीं में एक है इंपोर्टेड लग्जरी कार का विवाद (Thalapathy Vijay Car Controversy)...एक कार का शौक उन पर भारी पड़ गया था। इस कार को खरीदने का विवाद इतना गहरा हो गया था कि कोर्ट ने उन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया था। हालांकि, विजय ने पूरा टैक्स भरकर विवाद खत्म कर दिया था लेकिन इस लग्जरी कार का किस्सा काफी चर्चा में आ गया था। आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा...
जब थलापति विजय को महंगी पड़ गई थी लग्जरी कार
दरअसल, थलापति विजय ने साल 2005 में अमेरिका से 63 लाख की एक लग्जरी कार खरीदी थी। इस पर तमिलनाडु सरकार की कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने उनसे टैक्स भरने को कहा। विजय की तरफ से इसको लेकर मद्रास हाईकोर्ट में बर्खास्तगी की मांग की गई। सितंबर, 2021 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद विजय ने 7 लाख 98 हजार 75 रुपए विजय एंट्री टैक्स भर दिया।
कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने मांगा भारी-भरकम जुर्माना
इसके बाद दिसंबर 2021 में कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने तय समय में टैक्स न भरने के चलते उनसे दिसंबर 2005 से लेकर सितंबर 2021 तक का भारी-भरकम जुर्माना मांग लिया। टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से उनसे 30 लाख 23 हजार 609 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसकी सुनवाई पिछले ही साल हुई।
थलापति विजय पर 400% का जुर्माना
इस केस की सुनवाई के दौरान थलापति विजय के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि इस लग्जरी कार को खरीदते समय हर महीने सिर्फ 2 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाएगा, लेकिन हुआ इसके उलट और थलापति विजय पर 400% का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने कोर्ट से मामले को खरिज करने और टैक्स देने में देरी करने के लिए जुर्माना लगाने की अपील की। जिसको लेकर थलापति विजय काफी चर्चा में रहे।
इसे भी पढ़ें
विजय Leo First Look, हाथ में हथौड़ा लिए दिखा साउथ सुपरस्टार का खौफनाक रूप, इस दिन रिलीज होगी मूवी