जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में

भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में शामिल है। यहां सभी कारों के लिए बड़ा कस्टमर बेस है। जुलाई में कई नई कारें लॉन्च होने वाली है। इसमें किया से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई की गाड़ियां शामिल हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 17, 2023 1:14 PM IST

ऑटो डेस्क : जुलाई में भारतीय ऑटो बाजार में धमाल मचने जा रहा है। नेक्स्ट मंथ बैक टू बैक एक से बढ़कर एक जबरदस्त कारें लॉन्च होंगी। इसमें देश की सबसे सस्ती SUV भी शामिल है। इन कारों (Upcoming SUVs in July 2023) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार करिए और फिर आपको पास बेहतरीन ऑप्शन होगा। आइए जानते हैं अगले महीने आने वाली तीन सबसे धांसू एसयूवी के बारें में...

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos facelift)

Latest Videos

किआ मोटर्स इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसे बिल्कुल नए तरह से रिडिजाइन किया गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल और मोडिफाइड डे टाइम रनिंग एलईडी और फॉग लैंप के साथ नए हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं। इस कार में एक बड़ा और मोडिफाइड सिल्वर स्किड प्लेट और नया बंपर भी मिल सकता है। इस कार के आने से कई कंपनियों की नींद उड़ सकती है।

मारुति इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto)

यह इंडिया की मोस्ट अवेटेज मॉडल्स में से एक है। 5 जुलाई को मारुति सुजुकी अपने सबसे महंगे मॉडल प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को मार्केट में उतार देगी। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड इस कार को फ्रेश लुक दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं। जिससे यह बिल्कुल अलग दिख रही है। कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में टाटा सफारी जैसी कारों से होगा।

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)

देश में सबसे सस्ती एसयूवी हुंडई एक्सटर भी अगले महीने आ रही है। Hyundai Motor India ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। 10 जुलाई को मार्केट में यह एसयूवी आ जाएगी। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा। इस कार को कई जबरदस्त फीचर्स से लैस किया गया है। इसकी स्टाइल बेहतरीन और और लुक एकदम अट्रैक्टिव।

इसे भी पढ़ें

हो जाइए तैयार...आ रही मारुति सुजुकी की नई कार, इन गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबला

 

Tata की धांसू लुक वाली देसी कार : 15 लाख बजट में कहीं नहीं मिलेगा इस जैसा फीचर, चलता है जादू

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया