
ऑटो डेस्क : अब कार चलाना और भी आसान होने वाला है, क्योंकि पहली बार कारों में ChatGPT सपोर्ट दिया जा रहा है। OpenAI का यह एआई चैटबॉट पहले ही सुर्खियों में रहा है, अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है। कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने ऐलान करते हुए कहा है कि वह अपना कारों में जल्द ही चैटजीपीटी इंटीग्रेट कर देगी। बता दें कि Mercedes Benz पहली कार कंपनी है जो इस चैटबॉट को कारों में यूज करेगी।
9 लाख से ज्यादा कारों में मिलेगा ChatGPT सपोर्ट
मर्सिडीज बेंज की तरफ से जानकारी दी गी है कि यूएस में 16 जून से ऑप्शनल बीटा प्रोग्राम शुरू हो गया है। इसमें कंपनी MBUX सिस्टम के साथ आ रही 9 लाख से ज्यादा कारों में चैटजीपीटी सपोर्ट देगी। करीब तीन महीने तक यह बीटा प्रोग्राम चलेगा। इस चैटबॉट को कार खरीदने वाले वॉइस कमांड या ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे। गाड़ी चलाते वक्त वॉइस कमांड देते हुए कहना होगा, 'हे मर्सिडीज, मैं बीटा प्रोग्राम जॉइन करना चाहता हूं।' आपको बता दें कि बीटा प्रोग्राम ओवर द एयर से रोलआउट हो रहा है। कंपनी Azure OpenAI सर्विस से चैटजीपीटी को गाड़ियों में इंटीग्रेट कर रही है।
कार में ChatGPT लगाने से क्या फायदा होगा
मर्सिडीज बेंज के मुताबिक, जब कार में ChatGPT लग जाएगी तो एक वॉयस असिस्टेंट का एक्सपीरिएंस यूजर्स को मिलेगा। यह नेचुरल वॉयस कमांड तो लेगा ही, साथ ही बातचीत भी कर सकता है। इतना ही नहीं वॉयस असिस्टेंट का यूज डेस्टिनेशन को लेकर भी कर सकते हैं। नई डिनर रेसिपी या कार चलाने के दौरान दिमाग में आने वाला कोई सवाल चैटजीपीटी से पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
OLA की पहली E-Car की 10 खूबियां : लुक और डिजाइन में हूबहू Tesla जैसी, लेकिन फीचर्स उससे भी जबरदस्त
Volvo C40 Recharge : इतनी यूनिक है वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, जानें 5 खूबियां
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi