600KM चलकर ही फुस्स हो गई 2 करोड़ की कार, कंपनी भी नहीं दे रही कोई रिस्पॉन्स, महीनेभर पहले ही खरीदी थी

Published : Jun 15, 2023, 03:48 PM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 04:05 PM IST
Mercedes Benz S-Class Breakdown

सार

दिल्ली के एक व्यापारी ने एक महीने पहले ही 2 करोड़ से ज्यादा की एक लग्जरी कार खरीदी थी। अभी कार 600 किलोमीटर ही चली थी कि बीच हाइवे पर बंद पड़ गई। कंपनी की तरफ से भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। जिससे कार ओनर गुस्से में हैं।

ऑटो डेस्क : 2 करोड़ की लग्जरी कार 600 किलोमीटर चलकर ही टांय-टांय फिस हो गई है। एक महीने पहले ही इस कार को दिल्ली (Delhi) के एक व्यापारी ने खरीदी थी। दरअसल, व्यापारी ने 15 मई को Mercedes Benz S-Class खरीदी थी। तीन दिन पहले रात में यह हाइवे पर बंद हो गई और लाख कोशिशों के बाद स्टार्ट न हो सकी। व्यापारी को घंटों सड़क पर परेशान होना पड़ा। व्यापारी का नाम हिमांशु सिंघल है और उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि सवा करोड़ की कार ने उन्हें सड़क पर ला खड़ा कर दिया है।

सवा करोड़ की कार की निकल गई हवा

हिमांशु ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में बताया कि मई में उन्होंने 2.10 करोड़ रुपए खर्च कर मर्सिडीज बेंज एस क्लास खरीदी ती। उनकी कंपनी के नाम पर ही कार रजिस्टर्ड है। 12 जून की रात दिल्ली से मेरठ जा रहे थे, तभी उनकी कार से अचानक तेज आवाज आई और वह बंद हो गई। बीच सड़क से कार को किनारे करने में ही हालत कराब हो गई। तेज ट्रैफिक के बीच कार की इस कंडीशन से उनकी और उनके भाई की जान भी खतरे में आ गई थी।

मर्सिडीज हेल्पलाइन से नहीं मिली मदद

हिमांशु ने बताया कि कार को लेकर वे घंटों तक परेशान रहे। मर्सिडीज हेल्पलाइन पर फोन कर हेल्प मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। आलम यह हो गया कि तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ा। इसके बाद उस गाड़ो को टो कर घर ले जाना पड़ा। अगले दिन कंपनी में गाड़ी की जांच की गई लेकिन क्या खराबी है, यह समझ नहीं आई।

मर्सिडीज बेंज इंडिया से नहीं मिला रिस्पॉन्स

हिमांशु सिंघल ने बताया कि उन्होंने मर्सिडीज बेंज इंडिया को अपनी परेशानी को लेकर एक मेल भी किया है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। कार में आई खराबी तक की जानकारी नहीं दी गई है। हिमांशु ने अपने मेल में लिखा है कि प्रीमियम मॉडल एस क्लास की खराब क्वालिटी से उनका परिवार डरा हुआ है। उन्होंने यह भी लिखा है कि 'जब भारतीयों की जिंदगी की बात आती है तो शायद जर्मन कंपनी सेफ्टी का अलग ही क्राइटेरिया रख देती है।'

'इससे अच्छा तो 2 लाख वाली कार ले लेता'

मर्सिडीज बेंज के खराब होने और कंपनी की तरफ से कोई जवाब न मिलने से हिमांशु और उनकी पूरी फैमिली काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे अच्छा था कि वे 2 लाख की ही गाड़ी ले लेत। उन्होंने बताया कि वे मर्सिडीज के पुराने कस्टमर हैं और इससे पहले वे इस कंपनी की पांच गाड़ियां खरीद चुके हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें

Car Care Tips : मानसून में आंधी-तूफान और बारिश भी कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, जान लें 5 जुगाड़

 

Volvo C40 Recharge : इतनी यूनिक है वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, जानें 5 खूबियां

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra