600KM चलकर ही फुस्स हो गई 2 करोड़ की कार, कंपनी भी नहीं दे रही कोई रिस्पॉन्स, महीनेभर पहले ही खरीदी थी

दिल्ली के एक व्यापारी ने एक महीने पहले ही 2 करोड़ से ज्यादा की एक लग्जरी कार खरीदी थी। अभी कार 600 किलोमीटर ही चली थी कि बीच हाइवे पर बंद पड़ गई। कंपनी की तरफ से भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। जिससे कार ओनर गुस्से में हैं।

ऑटो डेस्क : 2 करोड़ की लग्जरी कार 600 किलोमीटर चलकर ही टांय-टांय फिस हो गई है। एक महीने पहले ही इस कार को दिल्ली (Delhi) के एक व्यापारी ने खरीदी थी। दरअसल, व्यापारी ने 15 मई को Mercedes Benz S-Class खरीदी थी। तीन दिन पहले रात में यह हाइवे पर बंद हो गई और लाख कोशिशों के बाद स्टार्ट न हो सकी। व्यापारी को घंटों सड़क पर परेशान होना पड़ा। व्यापारी का नाम हिमांशु सिंघल है और उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि सवा करोड़ की कार ने उन्हें सड़क पर ला खड़ा कर दिया है।

सवा करोड़ की कार की निकल गई हवा

Latest Videos

हिमांशु ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में बताया कि मई में उन्होंने 2.10 करोड़ रुपए खर्च कर मर्सिडीज बेंज एस क्लास खरीदी ती। उनकी कंपनी के नाम पर ही कार रजिस्टर्ड है। 12 जून की रात दिल्ली से मेरठ जा रहे थे, तभी उनकी कार से अचानक तेज आवाज आई और वह बंद हो गई। बीच सड़क से कार को किनारे करने में ही हालत कराब हो गई। तेज ट्रैफिक के बीच कार की इस कंडीशन से उनकी और उनके भाई की जान भी खतरे में आ गई थी।

मर्सिडीज हेल्पलाइन से नहीं मिली मदद

हिमांशु ने बताया कि कार को लेकर वे घंटों तक परेशान रहे। मर्सिडीज हेल्पलाइन पर फोन कर हेल्प मांगी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। आलम यह हो गया कि तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ा। इसके बाद उस गाड़ो को टो कर घर ले जाना पड़ा। अगले दिन कंपनी में गाड़ी की जांच की गई लेकिन क्या खराबी है, यह समझ नहीं आई।

मर्सिडीज बेंज इंडिया से नहीं मिला रिस्पॉन्स

हिमांशु सिंघल ने बताया कि उन्होंने मर्सिडीज बेंज इंडिया को अपनी परेशानी को लेकर एक मेल भी किया है लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। कार में आई खराबी तक की जानकारी नहीं दी गई है। हिमांशु ने अपने मेल में लिखा है कि प्रीमियम मॉडल एस क्लास की खराब क्वालिटी से उनका परिवार डरा हुआ है। उन्होंने यह भी लिखा है कि 'जब भारतीयों की जिंदगी की बात आती है तो शायद जर्मन कंपनी सेफ्टी का अलग ही क्राइटेरिया रख देती है।'

'इससे अच्छा तो 2 लाख वाली कार ले लेता'

मर्सिडीज बेंज के खराब होने और कंपनी की तरफ से कोई जवाब न मिलने से हिमांशु और उनकी पूरी फैमिली काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे अच्छा था कि वे 2 लाख की ही गाड़ी ले लेत। उन्होंने बताया कि वे मर्सिडीज के पुराने कस्टमर हैं और इससे पहले वे इस कंपनी की पांच गाड़ियां खरीद चुके हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें

Car Care Tips : मानसून में आंधी-तूफान और बारिश भी कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, जान लें 5 जुगाड़

 

Volvo C40 Recharge : इतनी यूनिक है वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, जानें 5 खूबियां

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts