Tata की धांसू लुक वाली देसी कार : 15 लाख बजट में कहीं नहीं मिलेगा इस जैसा फीचर, चलता है जादू

Published : Jun 13, 2023, 05:51 PM IST
Tata Harrier Facelift

सार

मई में टाटा ने बताया कि 4 साल में हैरियर की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। इस कार को रेंज रोवर के डी8 आर्किटेक्चर से इंस्पायर्ड ओमेगा (OMEGA) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का यूज करने वाली यह पहली भारतीय कार है।

ऑटो डेस्क : भारत में एक से बढ़कर एक एसयूवी कारें मौजूद हैं। इनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑटो कंपनियां नए-नए फीचर्स से लैस और कम दाम में एसयूवी उतार रही हैं। छोटी-बड़ी और मिड साइज की एसयूवी आज अवेलबल हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इन कारों को खरीद सकते हैं। इंडिनय मार्केट में मारुति, हुंडई से लेकर महिंद्रा तक की कई एसयूवी मौजूद हैं लेकिन टाटा की बात ही कुछ और है। इसकी एक एसयूवी गजब पसंद की जाती है। उनसे अपनी अलग ही पहचान बना रखी है। हम बात कर रहे हैं देसी कंपनी की दमदार कार टाटा हैरियर (Tata Harrier) की। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 15 लाख तक बजट में इतना जबरदस्त लुक किसी और कार की तो नहीं ही है।

4 साल में बेच दी 1 लाख यूनिट्स

टाटा हैरियर ने चार साल पहले इंडियन मार्केट में दस्तक दी। अपने धांसू लुक्स को लेकर यह हर किसी की फेवरेट बनती चली गई। इस कार की अलग ही फैन फॉलोइंग है। पिछले महीने मई में टाटा ने बताया कि 4 साल में हैरियर की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। इस कार को रेंज रोवर के डी8 आर्किटेक्चर से इंस्पायर्ड ओमेगा (OMEGA) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का यूज करने वाली यह पहली भारतीय कार भी है।

Tata Harrier की कीमत कितनी है

5 सीटर टाटा हैरियर एंट्री लेवल पर 15 लाख रुपए में आती है। यह कीमत एक्सस-शोरूम कीमत है। इसका टॉप मॉडल 24.07 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत में आती है। कंपनी इस कार को कई बार अपडेट कर चुकी है। इस एसयूवी में सेगमेंट के कई एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।

टाटा हैरियर में क्या-क्या फीचर्स हैं

टाटा हैरियर के लेटेस्ट 2023 मॉडल में नए UI के साथ कंपनी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा और ADAS, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट जैसे फीचर्स से इस एसयूवी को लैस किया गया है।

टाटा हैरियर कितनी पावरफुल

सिर्फ लुक्स ही नहीं पावर और परफॉर्मेंस में भी यह एसयूवी काफी दमदार है। Harrier में फिएट क्रिसलर ऑटो (FCA) से मिले 2.0-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन कंपनी ने लगाया है। यह 170Bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें

Hyundai Exter : जिस कार के ब्रांड एंबेसडर बने हार्दिक पांड्या, जानिए उसकी 10 खूबियां

 

Tiago से Harrier तक...Tata की 5 कारों पर मिल रही धमाकेदार छूट, मच गई है लूट

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव