सार

हार्दिक पांड्या को ब्रांड एंबेसडर बनाकर कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि अब उसके टारगेट पर न्यू जेनरेशन है। वहीं, ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद हार्दिक पांड्या काफी एक्साइटेड दिखे। उन्होंने कहा कि यह कार उनकी स्टाइल से मैच करती है।

ऑटो डेस्क : भारत में एंट्री के साथ ही Hyundai ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को ही अपनी कारों का ब्रांड एंबेसडर बनाए रखा है। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में भी शाहरुख खान ने ही Ionic 5 को अनवील किया था लेकिन अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए नया ब्रांड एंबेसडर चुन लिया है। अब Hyundai Exter को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंडोर्स करेंगे। 10 जुलाई, 2023 को यह एसयूवी आएगी।

Hyundai Exter के नए ब्रांड एंबेसडर

इस कार के विज्ञापन में अब हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं। कंपनी के CEO तरुण गर्ग ने जानकारी दी कि हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेजी से उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं। पांड्या को लेकर यंग जनरेशन का क्रेज भी काफी ज्यादा है। उनके ब्रांड एंबेसडर बनने से साफ हो गया है कि हुंडई के टारगेट पर अब न्यू जेनरेशन है। वहीं, ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद हार्दिक पांड्या काफी एक्साइटेड दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें कारों का काफी शौक है। हुंडई एक्सटर बिल्कुल उनकी ही स्टाइल जैसी है। यह वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट यूथ को खूब पसंद आएगा।

Hyundai Exter की 10 खूबियां

  1. हुंडई मोटर इंडिया की तरफ से बताया गया है कि एक्सटर की कीमतों का ऐलान 10 जुलाई, 2023 को किया जाएगा।
  2. यह एसयूवी EX, EX (O), S, S (O), SX और SX (O) कनेक्ट जैसे 6 वैरिएंट्स में लॉन्च होगी।
  3. इस एसयूवी में कस्टमर्स को दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन इस कार में मिलेगा।
  4. रेगुलर पेट्रोल इंजन में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन Hyundai Exter में मिलेगा।
  5. Hyundai Exter का इंजन 83bhp की पीक पावर और 114Nm का टार्क जेनरेट करता है। सीएनजी मोड में 69bhp की पावर और 95.2Nm का टार्क जेनरेट होगा।
  6. इस एसयूवी में फ्रंट और रियर कैमरों के साथ डैशकैम और वॉयस कमांड और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ कंपनी देगी।
  7. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ स्टैंडर्ड रूप में 6 एयरबैग, रिमाइंडर, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल, ABS-EBD फीचर्स इस कार में मिलेगा।
  8. हुंडई एक्सटर को रियर पार्किंग सेंसर, isofix माउंट, फॉलो मी होम फंक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स से इसे लैस किया गया है।
  9. 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इस कार को बुक करवा सकते हैं।
  10. भारतीय मार्केट में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच, सिएट्रॉन सी3, निसान मैग्नाइट और रिनॉल्ट काइगर से है।

इसे भी पढ़ें

Tiago से Harrier तक...Tata की 5 कारों पर मिल रही धमाकेदार छूट, मच गई है लूट

 

डबल CNG सिलेंडर सेटअप के साथ आ रही Tata की दो कार, धांसू होगा माइलेज, कम दाम