डबल CNG सिलेंडर सेटअप के साथ आ रही Tata की दो कार, धांसू होगा माइलेज, कम दाम

टाटा की दो अपकमिंग कारें ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप पर आ रही हैं। इन कारों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसकी वजह से बूट स्पेस भी काफी बढ़ जाता है। टाटा ने अपने इस सेटअप के लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है।

ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज आईसीएनजी (Tata Altroz iCNG) हाल ही में मार्केट में आई है। इस कार को आप 7.55 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी टॉप मॉडल 10.55 लाख रुपए में आ रही है। मल्टिपल ट्रिम्स में उपलब्ध इस कार के टॉप स्पेक मॉडल में सनरूफ फीचर्स मिल रहा है। टाटा अल्ट्रोज का यह मॉडल ट्विन सीएनजी सिलेंडर सेटअप के कारण काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी अब दूसरे मॉडल्स में भी डबल सीएनजी का इस्तेमाल करने का प्लान कर रही है। जल्द ही टाटा टिआगो और टिगोर भी ट्विन सिलेंडर के साथ मार्केट में आ सकती है।

ट्विन सीएनजी सिलेंडर सेटअप की खासियत

Latest Videos

बात टाटा के अपकमिंग मॉडल की करें तो नॉर्मल सिंगल सिलेंडर साइज में बड़ा होता है और इसमें काफी बूट स्पेस भी मिलती है। यही कारण है कि टाटा ने सिलेंडर को दो पार्ट में बांटकर इसे बूट फ्लोर के नीचे प्लेस किया है। इसकी वजह से 210 लीटर का एक्स्ट्रा बूट स्पेस मिल रहा है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अल्ट्रोज ​​जिस ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, उसे इसी सेटअप पर फोकस्ड पहले से ही कर लिया गया था।

टाटा की अपकमिंग कार, कितनी होगी खास

अब जानकारी मिल रही है कि टाटा की दो अपकमिंग मॉडल में भी ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप मिलने वाला है। इसके लिए कंपनी ने पेटेंट भी फाइल कर दिया है। ट्विन सिलेंडर पंच iCNG में भी कंपनी यूज करेगी। यह कार भी ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसी साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में भी इस कार को पेश किया गया था। Tata Motors की तरफ से बताया गया है कि Tiago हैचबैक और Tigor कॉम्पैक्ट सेडान को यही सेटअप दिा जाएगा। हालांकि, इसका पुराने मॉडल X0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसलिए चर्चा है कि टाटा इन मॉडलों में इसे कैसे स्टैबलिश करेगी?

इसे भी पढ़ें

गोली की रफ्तार से चलती हैं, लुक और डिजाइन सबसे धांसू...बवाल हैं भारत में मौजूद 5 कारें

 

7 Seater Family Cars : एक-दो नहीं इंडिया में बैक टू बैक आ रहीं इतनी 7 सीटर कारें, ये रही पूरी List

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!