भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार जल्द ही 7 सीटर कारों से गुलजार होने जा रहा है। एक के बाद एक बेहतरीन फीचर्स वाली फैमिली कारें लॉन्च होने जा रही है। आने वाले कुछ वक्त में ये गाड़ियां भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
ऑटो डेस्क : भारत में 7 सीटर कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद इस सेगमेंट में एक्का-दुक्का कार ही हैं। मतलब अगर आप बड़ी फैमिली के लिए कार खरीदना चाहते हैं। इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट जल्द ही 7 सीटर वाली कारों से गुलजार होने वाली है। बैक टू बैक कई कारें लॉन्च होने वाली है। आइए जानते हैं अपकमिंग 7 सीटर कारों के बारें में...
मारुति सुजुकी एंगेज (Maruti Suzuki Engaze)
मारुति सुजुकी 5 जुलाई को बिल्कुल नई प्रीमियम MPV लॉन्च कर सकती है। यह मारुति की टॉप फ्लैगशिप मॉडल होने के चलते सबसे महंगी कार होगी। नेक्सा प्रीमियम आउटलेट्स से इसे बेचा जाएगा। कर्नाटक के बिदाड़ी में टोयोटा की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से इस कार को कंपनी रोलआउट करेगी।
रिबैज्ड अर्टिगा (Rebadged Eriga)
टोयोटा भारतीय मार्केट के लिए अर्टिगा के बैज इंजीनियर वर्जन पर वर्क कर रही है। जापानी ऑटो कंपनी पहले से ही साउथ अफ्रीका के मार्केट में रुमियन की सेल करती है। यह बैज स्वैप एर्टिगा है। हालांकि भारत में टोयोटा इसे अलग लुक के साथ कई बदलाव के साथ लाएगी।
7 Seater Citroen
कुछ हफ्ते पहले की ही बात है, जब इंडियन मार्केट में C3 Aicross मिडसाइज एसयूवी शोकेस की गई थी। इस कार की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी पॉपुलर SUVs से होगा। शुरुआत में यह एसयूवी 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी। इनमें अग्रेसिव प्राइसिंग कंपनी दे सकती है। कहा जा रहा है कि यह एसयूवी काफी किफायती होगी।
इसे भी पढ़ें
कितना डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं Maruti Jimny...जानें बैंक फाइनेंस से EMI तक सबकुछ
Maruti Jimny vs Mahindra Thar 4x4 : 6 पॉइंट्स में जानिए आपके लिए कौन सी SUV है बेस्ट