Maruti Engage : मारुति के नाम से आ रही टोयोटा की पहली कार, जानें कितनी अलग और कितनी खास

एक साल के अंदर मारुति बैक टू बैक तीन एसयूवी मार्केट में ला चुकी है। ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स और जिम्नी पहले ही मार्केट में आ चुकी हैं। अब एक और नई कार दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहा शानदार प्रीमियम एमपीवी होगी।

ऑटो डेस्क : मारुति के नाम से टोयोटा की पहली कार आने को तैयार है। Maruti Suziki की तरफ से भी कंफर्म कर दिया गया है कि उसकी नई 7 सीटर कार आने वाली है। अपकमिंग MPV टोयाटा इनोवा हाइक्रॉस पर पूरी तरह बेस्ड होगी। 5 जुलाई, 2023 को इस कार से पर्दा उठ जाएगा। मारुति ने टीजर जारी कर बताया कि इस कार का नाम Maruti Engage होगा। मारुति अपनी इस कार को टोयोटा के नए ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर डेवलप करेगी। इनोवा हाइक्रॉस का प्रोडक्शन भी कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर ही करती है। इंगेज को इनोवा का मारुति वर्जन बताया जा रहा है।

Maruti Engage Design

Latest Videos

मारुति इंगेज का लुक यूनिक बनाने के लिए कंपनी इसकी डिजाइन को हल्का सा बदल सकती है। यह 6 या 7 सीटर कार हो सकती है, जिसे कई फीचर्स से लैस किया जा सकता है। टीजर में देख रहे इस एमपीवी की डिजाइन के मुताबिक, नई कार हनीकॉम्ब मैश पैटर्न के साथ एक दम नए ग्रिल के साथ आएगी। फ्रंट बंपर में भी बदलाव हो सकता है। इस कार में थ्री डॉट LED DRL सिस्टम मिल सकता है। इसमें एडवांस ड्राइवर सिस्टम (ADAS) भी मिल सकता है।

Maruti Engage Engine

अपकमिंग मारुति सुजुकी इंगेज के इंजन में इनोवा हाइक्रॉस जैसा ऑप्शन ही मिल सकता है। यह नई कार 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन पावर के साथ आ सकती है। ट्रांसमिशन के लिए इस कार में CVT का ऑप्शन भी मिल सकता है। एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ TNGA 2.0 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है।

मारुति इंगेज क्यों इतनी खास

साल 2017 में मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच पार्टनरशिप हुई। कई मॉडल्स को कंपनियां अपने-अपने नाम से मार्केट में उतारती हैं। मारुति बलेनो टोयोटा ग्लैंजा और मारुति ग्रैंड विटारा टोयाटा हाइराइडर के नाम से आती है। यह पहली बार है, जब टोयोटा की कोई कार मारुति अपने नाम से मार्केट में ला रही है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के मारुति वर्जन को मारुति इंगेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

कितना डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं Maruti Jimny...जानें बैंक फाइनेंस से EMI तक सबकुछ

 

Maruti Jimny vs Mahindra Thar 4x4 : 6 पॉइंट्स में जानिए आपके लिए कौन सी SUV है बेस्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक