Maruti Jimny vs Mahindra Thar 4x4 : 6 पॉइंट्स में जानिए आपके लिए कौन सी SUV है बेस्ट

जिम्नी 5 डोर एसयूवी महिंद्रा थार से काफी अलग है लेकिन दोनों को एक-दूसरे का कॉम्पटीटर माना जा रहा है। इन दोनों एसयूवी की अपनी अलग-अलग खूबियां हैं। इस सेगमेंट में एक और एसयूवी Force Gurkha भी भारत में उपलब्ध है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 7, 2023 10:51 AM IST

ऑटो डेस्क : मारुति की मोस्ट अवेटेड लाइफस्टाइल ऑफरोडर एसयूवी Jimny मार्केट में आ गई है। 12.74 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर इस एसयूवी को कंपनी लेकर आई है। इसके साथ ही अब भारत में कुल 3 ऑफरोडर एसयूवी ऑप्शन हो गए हैं। Mahindra Thar, Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny…मारुति जिम्नी को महिंद्रा थार 4x4 का कॉम्पटीटर बताया जा रहा है। आइए 10 पॉइंट्स में जानते हैं दोनों एसयूवी में से कौन आपके लिए बेस्ट है...

  1. Maruti Suzuki Jimny सिर्फ AWD ऑप्शन में अवेलबल है। इसे Suzuki की पॉपुलर AllGrip Pro 4WD तकनीक से लैस किया गया है। 12.74 लाख रुपए से लेकर 15.05 लाख रुपए तक इसकी कीमत है। वहीं, Mahindra Thar 4x4 कुल 8 ट्रिम्स में आ रही है। 13.87 लाख रुपए से 16.78 लाख रुपए तक इस एसयूवी को आप खरीद सकते हैं।
  2. मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार की लंबाई करीब-करीब समान है। थार 4x4 जिम्नी से ज्यादा लंबी और चौड़ी है। 5 डोर मॉडल होने के चलते जिम्नी का व्हीलबेस लंबा और ग्राउंड क्लीयरेंस थार की तुलना में कम है।
  3. मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। इस गाड़ी का व्हीलबेस 2,590 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है। जबकि, महिंद्रा थार 3,985 मिमी लंबी, 1,820 चौड़ी और 1,850 मिमी ऊंची है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी का है।
  4. मारुति सुजुकी जिम्नी 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। 6000 आरपीएम पर 104.8 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का मैक्सिमम टार्क जेनरेट करती है। वहीं, महिंद्रा थार 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल इंजन विकल्प इस एसयूवी में मिलता है। 2.0-लीटर स्टैलियन 150 TGDi पेट्रोल इंजन भी मिलता है। यह इंजन 152 पीएस पावर और 300-320 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।
  5. ट्रांसमिशन विकल्पों में मारुति सुजुकी जिम्नी का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आता है। जबकि महिंद्रा थार का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में है।
  6. दोनों एसयूवी में एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है। जिम्नी में 9 इंच स्क्रीन का सबसे बड़ा सिस्टम और Arkamys साउंड सिस्टम मिलता है। कई लेटेस्ट फीचर्स से जिम्नी को कंपनी ने लैस किया है।

इसे भी पढ़ें

Maruti Jimny Price in India : खत्म हुआ इंतजार, आ गई 5 डोर मारुति जिम्नी, कीमत बस इतनी

 

Tata Nexon को धूल चटा नंबर 1 बनी Hyundai की SUV, बना डाला इतना बड़ा रिकॉर्ड, गजब का दिखा क्रेज

 

 

Share this article
click me!