Volvo C40 Recharge : इतनी यूनिक है वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, जानें 5 खूबियां

वोल्वो इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge को अनवील कर दिया है। इसी साल अगस्त में यह कार लॉन्च हो जाएगी। हालांकि, कार की रेंज, टॉप स्पीड समेत कई खूबियां कंपनी ने पहले ही बता दी है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 14, 2023 10:27 AM IST

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक से बढ़कर एक धांसू और जबरदस्त रेंज वाली ई-कारें आए दिन लॉन्च हो रही है। अब वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार भारत में अनवील हो गई है। इसी साल अगस्त में यह कार भारतीय मार्केट में धमाका करने आ जाएगी। इस कार का नाम Volvo C40 Recharge है। लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की रेंज, टॉप स्पीड समेत कई खूबियां कंपनी ने पहले ही बता दी है। जिससे पता चलता है कि वोल्वो की यह ई-कार कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इसकी 5 यूनिक खूबियां...

  1. Volvo C40 Recharge में कंपनी ने 78kWh की बैटरी दी है। लिथियम ऑयन बैटरी 150kW DC फास्ट चार्ज सपोर्ट करने वाली है। फास्ट चार्ज की हेल्प से कार को सिर्फ 27 मिनट में ही 10 से 80 परसेंट तक चार्ज कर सकते हैं।
  2. इस कार की ड्राइविंग रेंज (Volvo C40 Recharge Range) भी जबरदस्त है। दावा है कि वोल्वो की अपकमिंग कार एक बार फुल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी।
  3. वोल्वो की नई इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड (Volvo C40 Recharge Top Speed) की बात करें तो सिर्फ 4.7 सेकंड में ही यह कार 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की है।
  4. कार को आप क्रिस्टल व्हाइट, फ्यूजन रेड, ऑनिक्स ब्लैक, सेज ग्रीन, क्लाउड ब्लू और Fjord ब्लू कलर ऑप्शन (Volvo C40 Recharge Colour Option) में खरीद पाएंगे।
  5. इस कार के फीचर्स (Volvo C40 Recharge Features) की बात करें तो इसके कैबिन में 12.3 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम मिल रहा है। शानदार साउंड के लिए Harmon Kardon ऑडियो सिस्टम इस कार में लगा है। यह कार कितने में आएगी, इसका ऐलान कंपनी अगस्त में ही करेगी।

इसे भी पढ़ें

Tata की धांसू लुक वाली देसी कार : 15 लाख बजट में कहीं नहीं मिलेगा इस जैसा फीचर, चलता है जादू

 

Tiago से Harrier तक...Tata की 5 कारों पर मिल रही धमाकेदार छूट, मच गई है लूट

 

 

Share this article
click me!