OLA की पहली E-Car की 10 खूबियां : लुक और डिजाइन में हूबहू Tesla जैसी, लेकिन फीचर्स उससे भी जबरदस्त

ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 की तरह ही नजर आ रही है। हालांकि, यह ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है। इस कार के आने से भारतीय ईवी मार्केट में काफी तेजी आ सकती है।

ऑटो डेस्क : देसी EV स्टार्ट-अप कंपनी OLA इलेक्ट्रिक की पहली E-car की पहली झलक ने ही बवाल काट कर रख दिया है। लीक हुई एक पेटेंट तस्वीर ही इसके लुक और डिजाइन ने हर किसी को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लिया है। हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि अभी यह कॉन्सेप्ट स्टेज में हो सकती है। फाइनल डिजाइन इससे थोड़ा हटके हो सकता है। फर्स्ट लुक देखकर तो यह टेस्ला की कार जैसी ही दिख रही है लेकिन फीचर्स उससे अलग हो सकते हैं। आइए जानते हैं ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार में ऐसी कौन सी 10 खूबियां हैं, जो इसे बाकी कारों से बिल्कुल अलग बनाती हैं...

ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की 10 खूबियां

Latest Videos

  1. ओला की पहली ई-कार को देखकर पहली नजर में तो हर कोई इसे टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 की तरह ही लग रही है। यह ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है। पीछे की तरफ कूप जैसा रूफ दिख रहा है।
  2. इस इलेक्ट्रिक कार के बॉडी पैनल गोल और स्मूथ हैं। इससे एयरोडायनेमिक में हेल्प मिल सकती है। पहिए ज्यादा किनारे दिए गए हैं ताकि हीलबेस बढ़ सके। इसकी बैटरी भी जबरदस्त और बड़ी होने की संभावना है।
  3. ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में बाकी EVs की तरह फ्रंट ग्रिल नहीं है। हेडलैंप असेंबली बंपर से ठीक ऊपर है। पतले और होरीजेंटेल लैंप लगाे गए हैं। एक एलईडी लाइट बार जुड़े होने की भी उम्मीद है।
  4. इस कार के फ्रंट प्रोफाइल में फ्रंट फेंडर और एक मेन एयर वेंट और फ्लश डोर हैंडल के साथ स्कूप्ड फ्रंट डोर कंपनी ने दिया है। जिसमें विंग मिरर की जगह कैमरे मिल सकते हैं।
  5. विंडो लाइन के दोनों सिरों पर पिंच नजर आ रहा है। ड्यूल-टोन एयरो ऑप्टिमाइज्ड व्हील से भी इस कार को लैस किया गया है। एक ग्लास रूफ इस कार में मिल सकता है। हालांकि, अभी तक रियर स्टाइलिंग की तस्वीर सामने नहीं आई है।
  6. पहले वाले टीजर में इंटीरियर में एक ऑक्टागोनल स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा लैंडस्केप टचस्क्रीन नजर आ रहा था। अब वाले में काफी कम डिजाइन वाले एलिमेंट्स दिख रहे हैं।
  7. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 70 से 80kWh का बैटरी पैक दे सकती है।
  8. इस कार को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी टॉप रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। सिर्फ 4 सेकंड में ही यह 0-100kph की रफ्तार भी पकड़ सकती है।
  9. ओला कि अपकमिंग कार के अगले साल 2024 में पेश होने की संभावना है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपए तक हो सकती है।
  10. भारतीय मार्केट में ओला की आगामी ई-कार की सीधी टक्कर हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होने की बात कही जा रही है। जिसकी रेंज 418 किमी एक बार फुल चार्ज करने पर है।

इसे भी पढ़ें

Volvo C40 Recharge : इतनी यूनिक है वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, जानें 5 खूबियां

 

Tata की धांसू लुक वाली देसी कार : 15 लाख बजट में कहीं नहीं मिलेगा इस जैसा फीचर, चलता है जादू

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh