Mahindra की इन SUVs पर 1 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जानें कब तक है मौका

महिंद्रा अपनी बोलेरो, बोलेरो निओ और मराजो की इंवेंट्री खत्म करने के लिए इस महीने एसयूवी और एमपीवी के 2024 मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा XUV300 और XUV400 ईवी पर भी तगड़ी छूट मिल रही है।

ऑटो डेस्क : फरवरी में अगर आप नई एसयूवी या एमपीवी खरीदना चाहते हैं तो इस महीने जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। महिंद्रा के कई मॉडल्स पर हैवी छूट (Mahindra Discount Offers) मिल रही है। दरअसल MY2023 बोलेरो, बोलेरो निओ और मराजो की इंवेंट्री खत्म करने के लिए कंपनी अपनी एसयूवी और एमपीवी के 2024 मॉडलों पर भी इस महीने गजब बेनिफिट्स ऑफर दे रही है। महिंद्रा XUV300 और XUV400 ईवी पर भी तगड़ा ऑफर चल रहा है। आइए जानते हैं किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है...

बोलेरो नियो पर कितनी छूट

Latest Videos

फरवरी 2024 में MY2023 बोलेरो नियो खरीदने पर 1 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। टॉप-स्पेक N10 और N10 (O) वैरिएंट के लिए करीब एक लाख रुपए तक के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। नीचे के वैरिएंट N4 और N8 ट्रिम्स पर 69 हजार और 84 हजार रुपए तक छूट पा सकते हैं। वहीं, MY24 N4 और N8 वैरिएंट पर 46,000 रुपए और 54,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, 2024 N10 और N10 (O) ट्रिम्स पर 73,000 रुपए का जबरदस्त बेनिफिट्स कंपनी दे रही है।

बोलेरो नियो की खूबियां

बोलेरो नियो 7 सीटर गाड़ी है। यह एक स्पेशल और पावरफुल लैडर-फ्रेम पर बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह 100hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्टेड है। इस कार का लुक बेहद स्टाइलिश है।

महिंद्रा बोलेरो पर डिस्काउंट ऑफर

2023 मॉडल बोलेरो एसयूवी के टॉप-स्पेक B6 (O) ट्रिम पर कुल 98,000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं, B4 और B6 वैरिएंट पर 75,000 रुपए और 73,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। बोलेरो B4, B6 और B6 (O) के M24 वैरिएंट पर 61 हजार, 48 हजार, और 82 हजार तक की छूट मिल रही है। बता दें कि एंट्री-लेवल बोलेरो बी2 पर इस महीने किसी तरह का ऑफर नहीं है।

बोलेरो की खासियत

बोलेरो इस समय महिंद्रा का सबसे पुराना मॉडल है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 2026 में आ सकता है। ये एसयूवी 76hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जिसे मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

महिंद्रा मराजो पर क्या है ऑफर

महिंद्रा की इस एमपीवी के तीनों MY23 वैरिएंट्स M2, M4+ और M6+ लेने पर 93,200 रुपए की बचत कर सकते हैं। इस कार पर भी जबरदस्त बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। बता दें कि ये गाड़ी 123hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही है।

इसे भी पढ़ें

मारुति का ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर, 4 लाख से कम कीमत पर लाएं मिनी SUV

 

4 लाख रु. तक सस्ती मिल रही Hyundai की कार, जबरदस्त चल रहा डिस्काउंट ऑफर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts