13 लाख की SUV पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 6 एयरबैग और पावरफुल इंजन

Published : Jan 15, 2024, 07:45 PM IST
Maruti Fronx

सार

ये ऑफर्स कई नए और पुराने नेक्सा मॉडल्स पर मिल रहा है। इनमें कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय मार्केट ये कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क : अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना खास हो सकता है। क्योंकि, इस महीने मारुति सुजुकी के चुनिंदा नेक्सा डीलर अपने कुछ मॉडल्स पर भर-भरकर छूट दे रहे हैं। ये ऑफर्स कई नए और पुराने नेक्सा मॉडल्स पर मिल रहा है। इनमें कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कंपनी अपनी कार पिछले साल आई फ्रोंक्स एसयूवी (Maruti Suzuki Fronx Discount) पर भी दे रही है। आइए जानते हैं इस कार पर कितनी छूट मिल रही है...

Maruti Fronx पर कितना डिस्काउंट

मारुति फ्रोंक्स पर अभी फिलहाल 15,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट (Maruti Fronx Price) कंपनी दे रही है। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट छूट भी कंपनी दे रही है। हालांकि ये ऑफर बलेनो-बेस्ड कूप के एसयूवी के सिर्फ टर्बो वैरिएंट पर ही लागू है। इस कार की कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए से लेकर 13.13 लाख रुपए तक है।

मारुति फ्रोंक्स का इंजन कितना दमदार

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।इसका सीएनजी वर्जन भी मार्केट में आ चुका है। इस एसयूवी को पांच वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा ऑप्शन में से खरीद सकते हैं। ये एसयूवी सात मोनो टोन और तीन डुअल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में इस कार की टक्कर टाटा की पंच और हुंडई की एक्सटर से होती है। दोनों 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं और इनमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी है।

मारुति फ्रोंक्स में क्या खास

  1. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
  2. 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
  3. हेड-अप डिस्प्ले
  4. क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  5. 6 एयरबैग
  6. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  7. हिल-होल्ड असिस्ट
  8. 360-डिग्री कैमरा
  9. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
  10. ईबीडी और एबीएस

इसे भी पढ़ें

Tata Punch EV vs Nexon EV...जानें कौन सी कार खरीदें?

https://hindi.asianetnews.com/webstories/auto/cars/auto-news-tata-punch-vs-nexon-ev-know-feature-and-full-comparison-stb-yhdgdbd

Maruti की 6 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी सस्ती कौन सी कार

https://hindi.asianetnews.com/auto/cars/maruti-suzuki-heavy-discounts-on-alto-k10-wagon-r-check-list-stb/articleshow-fs10dsy

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra