ये ऑफर्स कई नए और पुराने नेक्सा मॉडल्स पर मिल रहा है। इनमें कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय मार्केट ये कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
ऑटो डेस्क : अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना खास हो सकता है। क्योंकि, इस महीने मारुति सुजुकी के चुनिंदा नेक्सा डीलर अपने कुछ मॉडल्स पर भर-भरकर छूट दे रहे हैं। ये ऑफर्स कई नए और पुराने नेक्सा मॉडल्स पर मिल रहा है। इनमें कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कंपनी अपनी कार पिछले साल आई फ्रोंक्स एसयूवी (Maruti Suzuki Fronx Discount) पर भी दे रही है। आइए जानते हैं इस कार पर कितनी छूट मिल रही है...
Maruti Fronx पर कितना डिस्काउंट
मारुति फ्रोंक्स पर अभी फिलहाल 15,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट (Maruti Fronx Price) कंपनी दे रही है। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट छूट भी कंपनी दे रही है। हालांकि ये ऑफर बलेनो-बेस्ड कूप के एसयूवी के सिर्फ टर्बो वैरिएंट पर ही लागू है। इस कार की कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए से लेकर 13.13 लाख रुपए तक है।
मारुति फ्रोंक्स का इंजन कितना दमदार
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।इसका सीएनजी वर्जन भी मार्केट में आ चुका है। इस एसयूवी को पांच वैरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा ऑप्शन में से खरीद सकते हैं। ये एसयूवी सात मोनो टोन और तीन डुअल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में इस कार की टक्कर टाटा की पंच और हुंडई की एक्सटर से होती है। दोनों 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं और इनमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी है।
मारुति फ्रोंक्स में क्या खास
इसे भी पढ़ें
Tata Punch EV vs Nexon EV...जानें कौन सी कार खरीदें?
https://hindi.asianetnews.com/webstories/auto/cars/auto-news-tata-punch-vs-nexon-ev-know-feature-and-full-comparison-stb-yhdgdbd
Maruti की 6 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी सस्ती कौन सी कार
https://hindi.asianetnews.com/auto/cars/maruti-suzuki-heavy-discounts-on-alto-k10-wagon-r-check-list-stb/articleshow-fs10dsy