Maruti की 6 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी सस्ती कौन सी कार

इस महीने मारुति सुजुकी अपनी कई गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। जिन कारों पर कंपनी छूट दे रही है, उनमें ऑल्टो K10, वैगन आर लेकर स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारें हैं। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है।

ऑटो डेस्क : अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जनवरी का महीना बेहद खास है। इस महीने मारुति सुजुकी अपनी कई गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। जिन कारों पर कंपनी छूट दे रही है, उनमें ऑल्टो K10, वैगन आर लेकर स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारें हैं। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर (Maruti Cars Discounts) मिल रहा है। जानिए किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...

Maruti Suzuki Alto K10

Latest Videos

मारुति ऑल्टो K10 के पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट पर 47,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है इसमें 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इस कार में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल रहा है। मारुति ऑल्टो के10 की माइलेज 24.39 से 33.85 kmpl तक की है।

Maruti Suzuki S Presso

मारुति सुजुकी एस प्रेसो भी 67hp, 1.0-लीटर इंजन के साथ आती है। इसे आप सीएनजी वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं। एस प्रेसो के पेट्रोल वैरिएंट पर 44,000 रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 23,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, सीएनजी वैरिएंट पर सिर्फ 18,000 रुपए का कैश डिस्काउंट कंपनी दे रही है। अलग-अलग मॉडल के आधार पर एस प्रेसो का माइलेज 24.44 से 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।

Maruti Suzuki Celerio

सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट पर 44,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। एस प्रेसो और अल्टो के10 की तरह ही इस कार में भी 67hp, 1.0-लीटर इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT से कनेक्टेड है। सेलेरियो एक लीटर पेट्रोल में 24.97 से 26.68 किमी तक जा सकती है।

Maruti Suzuki Wagon R

वैगन आर को अगर इस महीने खरीदते हैं तो 41,000 रुपए तक सस्ती मिल सकती है। इसमें आपको 15,000 रुपए तक कैश, 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। सीएनजी वैरिएंट पर कंपनी 36,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मारुति वैगन आर अलग-अलग वैरिएंट के आधार पर 23.56 से 34.05 kmpl तक का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Swift

स्विफ्ट पर जनवरी 2024 में 37,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके सीएनजी वैरिएंट पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।

Maruti Suzuki Dzire

आखिरी कार जिस पर इस महीने मारुति डिस्काउंट दे रही है, वह डिजायर है। इस कार में स्विफ्ट की तरह ही 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल रहा है। इस कार पर 17,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। कैश डिस्काउंट इस कार पर नहीं मिल रहा है। डिजायर सीएनजी वैरिएंट पर भी किसी तरह का ऑफर नहीं है।

इसे भी पढ़ें

देश की सबसे छोटी EV टाटा Punch लॉन्च, जानें माइलेज से कीमत तक सबकुछ

 

अयोध्या में चलेंगी Tata की इलेक्ट्रिक कार, जानें कैसे होगी बुकिंग, क्या होगा किराया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts