Tata Motors ने 5 जनवरी को टाटा पंच EV (Tata Punch EV) लॉन्च की। ये भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV होने के साथ ही टाटा की चौथी इलेक्ट्रिक कार है।
कंपनी का कहना है ये कार फुल चार्ज पर 300 से 400 KM चलेगी। हालांकि, इसकी रेंज बैटरी पैक पर डिपेंड करेगी। बता दें कि Tata पंच EV की बुकिंग 5 जनवरी से शुरू हो गई है।
TATA Punch EV को 21,000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 से 13 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
ये कार 2 वेरिएंट में मिलेगी। स्टैंडर्ड रेंज में 25kWh और लॉन्ग रेंज में 35kWh की बैटरी है। स्टैंडर्ड में 3.3kW का चार्जर है। लांग रेंज में 7.2kW चार्जर संग 150kW DC चार्जिंग है।
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो हायर वैरिएंट में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन है। वहीं, लोअर वैरिएंट में 7 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर है।
इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, लेदर सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और ऑप्शन के तौर पर सनरूफ भी अवेलेबल है।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS और ESC सभी वैरिएंट में हैं। सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट हैं। इसके फ्रंट में फुल-विड्थ LED लाइट बार और एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है।
इसके साथ ही पंच EV के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। इसके नीचे फुली न्यू डिजाइन बंपर है। वहीं, रियर में Y-शेप ब्रेक लाइट सेटअप, रूफ स्पॉइलर और डुअल-टोन बंपर डिजाइन है।