क्या आपको पता है हवाई जहाज के पंखों पर क्यों फेंकते हैं चिकन, जानें
Automobile News Dec 28 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:freepik
Hindi
चिकन फेंककर करते हैं एरोप्लेन का इंजन टेस्ट
एरोप्लेन के इंजन का टेस्ट चिकन फेंककर किया जाता है। ये टेस्ट किसी पक्षी के जहाज से टकराने के मद्देनजर किया जाता है। प्लेन के फ्लाई विंग्स की जांच इसी से की जाती है।
Image credits: freepik
Hindi
पक्षी से हमले के बचाव के लिए चिकन टेस्ट जरूरी
ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन के मुताबिक किसी भी विमान पर पक्षी से होने वाले हमले को लेकर खतरे से बचाव के लिए यह टेस्ट जरूरी है।
Image credits: freepik
Hindi
बर्ड कैनन से प्लेन के पंखों पर चिकन फायर
ये चिकन टेस्ट खास तरह की बर्ड गन या बर्ड कैनन से किया जाता है। इसे यंत्र को चिकन गन भी कहते हैं। इस गन में कई सारे चिकन होते हैं जिससे फ्लाइट के इंजन पर चिकन फायर करते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पक्षी से टकराने की क्षमता चेक करने के लिए टेस्ट
चिकन टेस्ट में यह चेक किया जाता है कि इंजन पक्षी के टकराने के लिए सक्षम है या नहीं। ये टेस्ट विंड शील्ड और इंजन दोनों पर किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
4 किलो तक की मुर्गियां फेंकते हैं विंड शील्ड पर
इस टेस्ट में 2 से 4 किलो तक की मुर्गियों को विंड शील्ड यानी हवाई जहाज के पंखों पर फेंका जाता है। ये टेकऑफ थ्रस्ट पीरियड के दौरान किया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
प्लेन टेकऑफ से पहले अक्सर होता है टेस्ट
ये एयरोप्लेन का सामान्य टेस्ट है। ये टेस्ट अक्सर एयरोप्लेन के टेकऑफ से पहले किया जाता है।