क्या आपको पता है हवाई जहाज के पंखों पर क्यों फेंकते हैं चिकन, जानें
Hindi

क्या आपको पता है हवाई जहाज के पंखों पर क्यों फेंकते हैं चिकन, जानें

चिकन फेंककर करते हैं एरोप्लेन का इंजन टेस्ट
Hindi

चिकन फेंककर करते हैं एरोप्लेन का इंजन टेस्ट

एरोप्लेन के इंजन का टेस्ट चिकन फेंककर किया जाता है। ये टेस्ट किसी पक्षी के जहाज से टकराने के मद्देनजर किया जाता है। प्लेन के फ्लाई विंग्स की जांच इसी से की जाती है। 

Image credits: freepik
पक्षी से हमले के बचाव के लिए चिकन टेस्ट जरूरी
Hindi

पक्षी से हमले के बचाव के लिए चिकन टेस्ट जरूरी

ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन के मुताबिक किसी भी विमान पर पक्षी से होने वाले हमले को लेकर खतरे से बचाव के लिए यह टेस्ट जरूरी है।

Image credits: freepik
बर्ड कैनन से प्लेन के पंखों पर चिकन फायर
Hindi

बर्ड कैनन से प्लेन के पंखों पर चिकन फायर

ये चिकन टेस्ट खास तरह की बर्ड गन या बर्ड कैनन से किया जाता है। इसे यंत्र को चिकन गन भी कहते हैं। इस गन में कई सारे चिकन होते हैं जिससे फ्लाइट के इंजन पर चिकन फायर करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पक्षी से टकराने की क्षमता चेक करने के लिए टेस्ट

चिकन टेस्ट में यह चेक किया जाता है कि इंजन पक्षी के टकराने के लिए सक्षम है या नहीं। ये टेस्ट विंड शील्ड और इंजन दोनों पर किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

4 किलो तक की मुर्गियां फेंकते हैं विंड शील्ड पर

इस टेस्ट में 2 से 4 किलो तक की मुर्गियों को विंड शील्ड यानी हवाई जहाज के पंखों पर फेंका जाता है। ये टेकऑफ थ्रस्ट पीरियड के दौरान किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

प्लेन टेकऑफ से पहले अक्सर होता है टेस्ट

ये एयरोप्लेन का सामान्य टेस्ट है। ये टेस्ट अक्सर एयरोप्लेन के टेकऑफ से पहले किया जाता है। 

Image credits: freepik

Traffic Rules तोड़ने वाले सावधान! सेकेंडों में पकड़ लेगी ये टेक्नोलॉजी

पेट्रोल-डीजल या CNG? दिल्ली में किस वाहन से फैला सबसे ज्यादा प्रद्रूषण

गजब ! अब ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े-खड़े चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Do You Know : पेट्रोल को पानी की तरह उबालने से क्या होगा?