Automobile News

पेट्रोल-डीजल या CNG? दिल्ली में किस वाहन से फैला सबसे ज्यादा प्रद्रूषण

Image credits: Getty

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल दिल्ली सरकार ने तर्क दिया कि पिछली बार जब ऑड-ईवन लागू किया गया था तो कई लोगों ने अपनी पुरानी गाड़ियों में CNG लगवा ली। ऐसे में वाहन कम नहीं हुए।

Image credits: Getty

क्या सीएनजी से नहीं फैलता प्रदूषण

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNG 100% सेफ विकल्प नहीं है। इससे भी प्रदूषण फैलता है। हालांकि, डीजल-पेट्रोल के वाहनों के मुकाबले कम प्रदूषण होता है। इससे ज्यादा जहरीली गैसें नहीं निकलती।

Image credits: Getty

सीएनजी कितना प्रदूषण मुक्त

कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) में सबसे प्रमुख मेथेन गैस होती है। सीएनजी में बेंजीन-लेड जैसे केमिकल नहीं पाए जाते हैं। इसी कारण से इससे चलने वाले वाहनों से ज्यादा प्रदूषण नहीं फैलता।

Image credits: Getty

मेथेन कितना इकोफ्रेंडली

मेथेन दूसरी गैसों की तुलना में सुरक्षित मानी जाती है। यह इकोफ्रेंडली होती है और इसका हेल्थ पर ज्यादा बुरा असर भी नहीं होता है। जबकि पेट्रोल-डीजल वाहनों से निकला धुआं खतरनाक होता है

Image credits: Getty

पेट्रोल या डीजल किससे ज्यादा प्रदूषण

रिपोर्ट के मुताबिक, डीजल वाहन पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा CO2 जनरेट करता है। ये NOx, पीएम पार्टिकल भी बढ़ाते हैं। 1 डीजल वाहन 24 पेट्रोल वाहन, 40 CNG वाहन के बराबर प्रदूषण फैलाता है।

Image credits: Getty

BS4 और BS3 वाहन कितने सेफ

बीएस 4 और बीएस 3 वाहनों में कुछ अंतर दिखता है। बीएस4 वाहन पेट्रोल वैरिएंट में NOx 0.08 g/km होता है। डीजल में यह 212% अधिक 0.25 फीसदी तक है।

Image credits: Getty

पेट्रोल वाहन से कितना प्रदूषण

पेट्रोल के मुकाबले डीजल वाहन कार्बन मोनो ऑक्साइड कम जेनरेट करते हैं लेकिन पीएम और HC+NOx ज्यादा फैलाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रदूषण डीजल वाहन फैलाते हैं।

Image credits: Getty

दिल्ली प्रदूषण और सीएनजी

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का जो हाल है, उसे देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि वहां डीजल और पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी वाहन चलाने से ज्यादा राहत मिल सकती है।

Image credits: Getty