अयोध्या में चलेंगी Tata की इलेक्ट्रिक कार, जानें कैसे होगी बुकिंग, क्या होगा किराया

रामनगरी को नेट जीरो कार्बन एमीशन सिटी बनाने के लिए इलेक्ट्रिक कारों की भी शुरुआत की गई है। वीवीआईपी पर्यटकों को अयोध्या में यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए 12 इलेक्ट्रिक कारें लगाई गई हैं।

ऑटो डेस्क : राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को इंटरनेशनल रिलिजस टूरिज्म सिटी बनाने पर भी तेजी से काम चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश के कई VVIP मेहमान आने वाले हैं। उनके लिए सरकार अलग से व्यवस्था कर रही है। रामनगरी को नेट जीरो कार्बन एमीशन सिटी बनाने के लिए इलेक्ट्रिक कारों की भी शुरुआत की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवीआईपी पर्यटकों को अयोध्या में यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए 12 इलेक्ट्रिक कारें लगाई गई हैं। ये सभी गाड़ियां वीवीआईपी को रिसीव करने के लिए अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, अयोध्या धाम जंक्शन, महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पार्क की गई हैं।

अयोध्या में ऑनलाइन बुक होंगी इलेक्ट्रिक कारें

Latest Videos

इलेक्ट्रिक कार टैक्सी सर्विस सुपरवाइजर दिलीप पांडे ने बताया कि 'सभी इलेक्ट्रिक कारें राम मंदिर दर्शन के लिए आने वालों के लिए लगाई गई हैं। अभी मौजूद 12 कारें एक मोबाइल ऐप से बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। 22 जनवरी तक कारों की संख्या बढ़ा दी जाएंगी। इन इलेक्ट्रिक कारों से राम जन्मभूमि, सूरज कुंड, सूर्य नदी और भरत कुंड समेत शहर के सभी सभी धार्मिक केंद्रों के दर्शन कर सकेंगे।'

किस कंपनी का कारें और क्या होगा किराया

अयोध्या में पर्यटकों के लिए मेक इन इंडिया कारों जिसमें टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक को तैनात किया गया है। इन इलेक्ट्रिक कारों से 10 किलोमीटर का सफर करने का किराया 250 रुपए से शुरू होगा। 20 किलोमीटर का 400 रुपए और 12 घंटे की बुकिंग के लिए 3000 रुपए तक किराया है। कुछ दिनों बाद राम नगरी में और इलेक्ट्रिक कारें लगाई जाएंगी। जो खास जगहों पर रहेंगी। भविष्य में इन कारों को टूरिस्ट मोबाइल ऐप से भी जोड़ा जाएगा।

टाटा टिगोर ईवी की खासियत

Tata Tigor EV चार वैरिएंट में आती है। इनमें XE, XT, XZ+ और XZ+ LUX वैरिएंट शामिल है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है। टिगोर ईवी 26kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जिसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में करीब 8.5 घंटे लगते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 315 किमी जाती है।

इसे भी पढ़ें

अयोध्या राम मंदिर की 10 खास बातें जो उसे बनाती हैं दुनिया में सबसे अलग?

 

जानें किस चीज से बनेगा अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद,कौन सी कंपनी बनाएगी

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit