
ऑटो डेस्क : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने बड़ा इन्वेस्टमेंट का प्लान बनाया है। कंपनी एक, दो नहीं बल्कि आने वाले 9 साल में करीब 28 नए मॉडल लाएगी। कंपनी की तरफ से बताया गया कि साल 2031 तक हर साल 20 लाख नई कारें और बनाएगी। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रेसीडेंट आरसी भार्गव ने बताया कि निवेश (Maruti Suzuki Investment Plan) को लेकर कंपनी बड़ा प्लान कर रही है। आइए जानते हैं क्या है कंपनी की प्लानिंग...
मारुति सुजुकी का क्या है प्लान
मारुति की 2022-2023 की वार्षिक रिपोर्ट सामने आ गई है। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को बताया कि 'कंपनी वर्तमान में एसयूवी की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अपने प्रोडक्शन में सुधार कर रही है। हालांकि, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के दोहरे अंक तक बढ़ने की उम्मीद कम ही है। लेकिन उम्मीद है कि 2030-31 तक 6 प्रतिशत की विकास बनी रहेगी।' उन्होंने बताया कि 'हमारा पहला फेज तब था, जब हम सरकारी कंपनी थे। दूसरा फेज कोराना काल के साथ समाप्त हुआ। अब भारतीय कार बाजार दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। हमें 20 लाख यूनिट बनाने में 40 साल लगे। अगले 9 साल में 20 लाख यूनिट की क्षमता कंपनी जोड़ेगी।'
करीब 8 लाख कारों का निर्यात
आरसी भार्गव ने बताया कि 'फाइनेंशियल ईयर 2030-31 तक मारुति सुजुकी का अनुमान है कि 7.5 लाख कार से लेकर 8 लाख कारें निर्यात हो सकती हैं। कंपनी को डोमेस्टिक और ग्लोबल डिमांड की क्षमता के कराण 20 लाख एक्स्ट्रा यूनिट्स तक बढ़ाना होगा।' उन्होंने जानकारी दी कि '2030-31 तक कंपनी के पास करीब 28 अलग-अलग मॉडल हो सकते हैं। अभी कंपनी मार्केट में 18 मॉडल बेच रही है। इतनी बड़ी संख्या में कार प्रोडक्शन और बेचने के लिए कंपनी को कई बड़े बदलाव करने की जरूरत होगी।'
इसे भी पढ़ें
सेकेंड हैंड कार पर लोन लेना चाहिए या नहीं, जानें कितना फायदा, कितना नुकसान
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi