देश में बड़ी एसयूवी, एमयूवी और एमपीवी पर अभी 28 प्रतिशत की जीएसटी लगती है। अभी सेस की तीन स्लैब हैं। पहला हाईब्रिड यूवी पर 15 प्रतिशत, इसके बाद पर 20 और 22 प्रतिशत सेस लिया जाता है।
ऑटो डेस्क : कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बड़ा झटका लगने जा रहा है। 1 अगस्त से सभी कंपनियों की कुछ गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं। इसमें कार और एसयूवी दोनों सामिल हैं। GST काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले में एसयूवी गाड़ियों सेस को बढ़ाकर 20 से 22 प्रतिशत कर दिया गया है। ये सेस सिर्फ खास फीचर्स वाली गाड़ियों पर ही लागू होगा। इसके चलते कार की कीमतें बढ़ जाएंगी। फुल साइज एसयूवी के दाम बढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं सेस बढ़ने से कौन सी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी और उनके दाम कैसे बढ़ जाएंगे।
किन कार-एसयूवी पर 22 प्रतिशत सेस
1 अगस्त से कौन सी कार-एसयूवी महंगी हो जाएंगी
देश में मौजूद सभी एसयूवी, एमपीवी और एमयूवी पर अब दो प्रतिशत का सेस ज्यादा लगेगा। जिन गाड़ियों के दाम में इजाफा हो जाएगा, उनमें टाटा सफारी, हैरियर, टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक्सूयवी 700 और थार जैसी कई एसयूवी हैं। हालांकि अभी तक नई रेट की लिस्ट नहीं आई है।
दो प्रतिशत सेस बढ़ने के बाद कारों की कीमतें कितनी हो जाएंगी
अभी किसी कंपनी की तरफ से गाड़ियो के नए दाम नहीं बताए गए हैं। लेकिन अगर सामान्य कैलकुलेशन किया जाए तो दो प्रतिशत की सेस बढ़ने पर 10 लाख तक की कारें 20 हजार तक महंगी हो जाएंगी। अगर कोई कार 30 लाख की है तो उसकी प्राइस 60 हजार रुपए तक ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं। इससे भी ज्यादा कीमत बढ़ सकती हैं।
कार-एसयूवी पर कितना जीएसटी लगता है
देश में बड़ी एसयूवी, एमयूवी और एमपीवी पर अभी 28 प्रतिशत की जीएसटी लगती है। 1 अगस्त से इस पर 22 प्रतिशत का सेस लगता है। अभी सेस की तीन स्लैब हैं। पहला हाईब्रिड यूवी पर 15 प्रतिशत, इसके बाद पर 20 और 22 प्रतिशत सेस लिया जाता है।
इसे भी पढ़ें
गजब ! जितने समय में आप बनाते हैं मैगी, उतने में 3 कार बना देती है ये कंपनी