नई-नई सीखी है ड्राइविंग तो कौन सी कार खरीदनी चाहिए? जानें सबसे बेस्ट ऑप्शन

Published : Jul 29, 2023, 06:32 PM IST
Car Buying Tips

सार

इस समय मार्केट में आ रही नई कारें कई तरह की एडवांस और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही हैं। इनकी कीमत ज्यादा होती है। मार्केट में कई नई कारें भी काफी सस्ती हैं, तो वे खरीदने के लिए नए ड्राइवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

ऑटो डेस्क : अगर आपने अभी-अभी ड्राइविंग सीखी है और कार खरीदने की सोच रहे हैं तो क्या आप जानते हैं कि आपके लिए सेकेंड हैंड या नई कौन सी कार बेस्ट रहेगी? अक्सर नए ड्राइवर्स के मन में ये सवाल आता है। तो आज हम आपके इसी कंफ्यूजन को दूर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं नए ड्राइवर्स को कौन सी कार खरीदनी चाहिए...

नई या पुरानी कौन सी कार खरीदनी चाहिए

इस समय मार्केट में आ रही नई कारें (New Car Buying Tips) कई तरह की जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही हैं, इसलिए उनपर भरोसा आंख बंद करके किया जा सकता है। हालांकि उनकी कीमत और इंश्योरेंस कॉस्ट काफी ज्यादा आ सकता है। सेकेंड हैंड कारें काफी सस्ती मिल सकती हैं। इनके लिए उतने इंश्योरेंस कवरेज की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। कम बजट के चक्कर में हमारे देश में ज्यादातर लोग शुरुआत में सेकेंड कार लेना ही पसंद करते हैं।

नए ड्राइवर्स को नई कार खरीदनी चाहिए या नहीं

कई एडवांस फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के तौर पर देखें तो नई कार बेस्ट हो सकती हैं। हालांकि, ये काफी महंगी आ सकती हैं। कई दूसरे खर्चे भी आते हैं। चूंकि आपको अभी ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस नहीं है तो नई कार में खरोंच लगने या कई दूसरे तरह के नुकसान की आशंका रहती है। ऐसी कंडीशन में काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि, कुछ नई कारें काफी सस्ती भी आती हैं तो आप उनकी तरफ भी देख सकते हैं।

सेकेंड हैंड कार लेनी चाहिए या नहीं

अब पुरानी यानी सेकेंड हैंड कार (Old Car Buying Tips) की बात करें तो इसमें सेफ्टी का थोड़ा रिस्क रह सकता है। इसके खराब होने पर बार-बार मेंटेनेंस का खर्चा भी आता है। अगर आपने अभी ड्राइविंग सीखी है तो सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं। इसमें फायदे ज्यादा हैं और नुकसान थोड़े कम। इसे आप आराम से भी चला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

सुबह या रात, जानें कब पेट्रोल डलवाने से कार का माइलेज होता है झक्कास?

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra