सेफ्टी में फिसड्डी निकली Maruti की अपकमिंग SUV ! क्रैश टेस्ट में खुल गई पोल, मिले सिर्फ इतने स्टार

इंडिया से लेकर यूरोप तक मारुति सुजुकी जिम्नी की खूब डिमांड है। यूरोपियन मार्केट में इस एसयूवी का 3 डोर वैरिएंट बेचा जा रहा है। इंडिया में अपडेटेड 5 डोर वैरिएंट आने वाला है। भारत की कंडीशंस और कस्टमर के हिसाब से इसमें काफी कुछ बदला गया है।

Satyam Bhardwaj | Published : May 17, 2023 9:41 AM IST

ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी की जिस एसयूवी का इंतजार बेसब्री से हो रहा है, उसको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। Maruti Suzuki ने इसी साल ऑटो एक्सपो 2023 में Jimny को लॉन्च कर दिया था। इसी के साथ इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो गई थी। मई में ही इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू होने की भी उम्मीद है लेकिन इससे पहले ही मारुति सुजुकी जिम्नी की सेफ्टी रेटिंग जारी की गई है। जिसमें यह एसयूवी काफी पीछे निकली है। हालांकि, यह सेफ्टी रेटिंग Global NCAP क्रैश टेस्ट की तरफ से नहीं बल्कि यूरो एनसीएपी की तरफ से दी गई है।

मारुति सुजुकी जिम्नी कितनी सेफ

Maruti Suzuki Jimny का ये क्रैश टेस्ट यूरोपीय बाजार में आ रही जिम्नी 3 डोर कूप का किया गया है। जैसे ही इसकी रेटिंग जारी की गई हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि अब तक इस एसयूवी को ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट व्हीकल बताया जा रहा था। इस क्रैश टेस्ट में जिम्नी को 5 में से 3 स्टार ही मिले हैं।

मारुति सुजुकी जिम्नी सेफ्टी रेटिंग

क्रैश टेस्ट के मुताबिक, जिम्नी का फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट किया गया, जिसमें पाया गया कि कार में बैठने पर अगर किसी तरह की दुर्घटना होती है तो पैर और सिर में इससे ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। हालांकि, सीने में गंभीर चोट आ सकती है। इसी वजह से इस एसयूवी को 8 में से 4.6 अंक ही मिले हैं। चाइल्ड सेफ्टी के लिए यह एसयूवी काफी सेफ मानी जा रही है। इस टेस्ट में इसे 84 परसेंट अंक मिले हैं।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडियन वैरिएंट का हाल

बता दें कि इंडिया में जो मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च की जाएगी, उसके टेस्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। यूरोपियन मार्केट में इसका 3 डोर वैरिएंट बेचा जा रहा है। इंडिया में अपडेटेड 5 डोर वैरिएंट आने वाला है। भारत की कंडीशंस और कस्टमर के हिसाब से जिम्नी में काफी कुछ बदल दिया गया है।

मारुति सुजुकी जिम्नी इंडियन वैरिएंट सेफ्टी फीचर्स

भारतीय वैरिएंट वाली जिम्नी 1.5 लीटर सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा कंपनी ने दिया है।

इसे भी पढ़ें

6 एयरबैग, डुअल कैमरा डैशकैम...25 सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही Hyundai Exter

 

भूल जाओगे CRETA ! इतनी पावरफुल SUV ला रही Toyota...5 जबरदस्त खूबियों से है लैस

 

 

Share this article
click me!