पाकिस्तान में धड़ाधड़ बिकती थीं Alto-WagonR जैसी सस्ती Cars, लेकिन इस तंगी में खरीदना बस से बाहर

सुजुकी की ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट जैसी कारों की पड़ोसी देश में खूब डिमांड रही हैं लेकिन अभी इन्हें खरीदना पाकिस्तानी लोगों के बस से बाहर है। अर्थव्यवस्था चरमराने के बाद इन कारों की बिक्री काफी नीचे आ गई है।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 25, 2023 4:33 AM IST

ऑटो डेस्क : पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। महंगाई आसमान छू रही है और अमीरों की भी हालत टाइट है। आलम यह है कि पड़ोसी मुल्क में कभी जिन कारों (Most Selling Cars in Pakistan) को खरीदने के लिए लंबी कतार लगती थी, उन्हें आज खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं। भारत में सुजुकी मारुति के साथ मिलकर कार इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही है लेकिन पाक में वह अकेले कारों की सेलिंग करती है और उसकी कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। सुजुकी की ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट जैसी कारों की पड़ोसी देश में खूब डिमांड रही हैं लेकिन अभी इन्हें खरीदना पाकिस्तानी लोगों के बस से बाहर है। आइए जानते हैं पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारें में..

पाक में इन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड

भारत में ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट जैसी कारों की खूब डिमांड है। पाकिस्तान में भी इन कारों की बंपर सेलिंग होती हैं। ये टॉप सेलिंग कारों में आती हैं लेकिन इस वक्त महंगाई की वजह से इनकी बिक्री घट गी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो सुजुकी के साथ टोयोटा, किआ, होंडा जैसी कंपनियों की कारें भी पाकिस्तान में खूब बिकती हैं। आज जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और महंगाई सबसे ऊंचाई पर है, तब इन कारों की मांग काफी गिरी है।

पाकिस्तान में बिकती हैं सुजुकी की ये कारें

पाकिस्तान में जापान की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी की काफी कारें बिकती हैं। इनमें ऑल्टो और वैगनआर भी हैं। पुरानी सिलेरियो की तरह दिखने वाली कल्टस हैचबैक भी पाकिस्तानियों को भाती है। भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी एंट्री लेवल पर इस हैचबैक की मांग जबरदस्त रही है। ‌बोलन नाम की एक कार भी पाकिस्तान में खूब बिकती है।

पाकिस्तान में टोयोटा की कारों की डिमांड

टोयोटा ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में Yaris और Corolla जैसी कारों की खूब सेलिंग की है। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ये कारें भी शामिल हैं। Toyota Fortuner और Hilux जैसी फुलसाइज एसयूवी को भी पाक में खूब पसंद किया जाता है।

होंडा और किआ की इन कारों की मांग

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने से पहले वहां, होंडा सिटी और सिविक जैसी सेडान की बिक्री धड़ाधड़ होती थी। इसके साथ ही BR-V जैसी एसयूवी भी खूब पसंद की जाती है। Kia Sportage भी कई पाकिस्तानियों की पहली पसंद है।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान में 5 गुना महंगी मिल रही Maruti की सबसे सस्ती कार, कीमत इतनी कि खरीदने में अमीरों के भी छूटे पसीने

 

दुनिया में सबसे खराब ड्राइविंग करते हैं थाईलैंड के लोग, जानें तीसरे सबसे बड़े ऑटो इंडस्ट्री भारत का हाल

 

Share this article
click me!