भारत और पाकिस्तान की करेंसी में काफी अंतर है। पाकिस्तान में 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत वर्तमान में 261.87 पाकिस्तानी रुपया है, जबकि भारत में यह सिर्फ 82.76 भारतीय रुपए ही है। भारत की करेंसी भी पाकिस्तानी करेंसी से करीब 3 गुना ज्यादा मजबूत है।
ऑटो डेस्क : पाकिस्तान (Pakistan) का बुरा दौर जारी है। गरीब और मीडिल क्लास की तो पहले से ही हालत पस्त है, अब अमीरों की भी हवा निकल गई है। भारत में सबसे सस्ती बिकने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पाकिस्तान में 5 गुना ज्यादा महंगी मिल रही है। आसमान छूती महंगाई के बीच आलम यह है कि जिस कार को भारत में घर-घर में देखा जा सकता है, वह पाकिस्तान में अमीर से अमीर के लिए खरीदना मुश्किल है।
पाकिस्तान में मारुति ऑल्टो की कीमत
पाकिस्तान में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कारों में से एक ऑल्टो (Maruti Alto) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए 21 लाख रुपए चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि टॉप मॉडल 27 लाख रुपए में आ रही है। इतने में भारत में एक साथ दो हुंडई क्रेटा खरीद सकते हैं। भारत में ऑल्टो की प्राइस की शुरुआत 3.53 लाख रुपए से होती है। इसका टॉप मॉडल 5.12 लाख रुपए में आती है। यह भारत की सबसे सस्ती कार है।
पाकिस्तान इतनी महंगी क्यों मिल रही ऑल्टो
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की करेंसी में काफी अंतर है। पाकिस्तान में 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत वर्तमान में 261.87 पाकिस्तानी रुपया है, जबकि भारत में यह सिर्फ 82.76 भारतीय रुपए ही है। भारत की करेंसी भी पाकिस्तानी करेंसी से करीब 3 गुना ज्यादा मजबूत है। पाकिस्तान में ऑल्टो की 21 लाख कीमत काफी ज्यादा है। आलम यह है कि वहां मिडिल क्लास ही नहीं बड़े-बड़े अमीर भी इस कार को खरीद नहीं पा रहे हैं।
भारत में ऑल्टो का सफर
भारत में आज से 23 साल पहले 2000 में पहली बार ऑल्टो लॉन्च की गई थी। मारुति ने अब तक ऑल्टो की 38 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। यहां यह कार काफी सस्ते में और किस्त पर उपलब्ध है। यह भारत की पहली एंट्री-लेवल कार भी थी, जो BS6 के नॉर्म्स को फॉलो करती थी। इस कार में 0 8 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 47bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।
इसे भी पढ़ें
Maruti Suzuki Fronx Vs Mahindra XUV 300..कौन सी SUV बेस्ट, देखें फुल कंपेरिजन
Tata की Harrier, Nexon और Safari के डार्क रेड एडिशन का टीजर जारी, पिक्चर अभी बाकी है...