एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अप्रैल में मारुति अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx लॉन्च कर सकती है। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एक्सपर्ट इस एसयूवी की तुलना Mahindra XUV 300 से भी कर रहे हैं।
ऑटो डेस्क : मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) मार्केट में पेश कर दी गई है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। 11,000 रुपए देकर आप इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं। अप्रैल में कार लॉन्च हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV 300) से माना जा रहा है। आइए जानते हैं दोनों एसयूवी में से कौन-सी बेस्ट है। देखें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और महिंद्रा एक्सयूवी 300 का फुल कंपेरिजन...
डाइमेंशन
Maruti Suzuki Fronx की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1550 mm और व्हीलबेस 2520 mm है। इस एसयूवी में 308 लीटर का बूट स्पेस और 4.9 मीटर का टर्निंग रेडियस कंपनी ने दिया है। वहीं, Mahindra XUV 300 की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1617 mm और व्हीलबेस 2600 mm है। इसमें 257 लीटर का बूट स्पेस और 5.3 मीटर का टर्निंग रेडियस कंपनी देती है।
एक्सटीरियर
मारुति फ्रोंक्स में एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल कंपनी दे रही है। जबकि एक्सयूवी 300 में हैलोजन हेडलैंप सेटअप के साथ एलईडी डीआरएल मिलता है। दोनों ही एसयूवी में रियर वाइपर और वॉशर के साथ एक एलईडी टेल लैंप सेटअप भी मिलता है। एक्सयूवी 300 में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील लगाए गए हैं। फ्रोंक्स में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील मिलता है। महिंद्रा की एसयूवी के रियर व्हील में भी डिस्क ब्रेक्स भी मिलता है।
पावरट्रेन
मारुति फ्रोंक्स में दो इंजन का ऑप्शन कंपनी देती है। 1.2 लीटर NA 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। ये इंजन 89 bhp -113 Nm और 100 bhp -148 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल, एएमटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। जबकि XUV 300 में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह एसयूवी 1.5-लीटर डीजल, 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो क्रमशः 115 बीएचपी- 300 एनएम, 108 बीएचपी-200 एनएम और 128 बीएचपी-230 एनएम का टार्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।
मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
दोनों एसयूवी का इंटीरियर डुअल-टोन स्कीम के साथ आता है। फ्रोंक्स में DRLs के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड कार टेक के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले-एंड्रॉइड सपोर्ट, एचयूडी डिस्प्ले, Arkamys ट्यूंड साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ईबीडी और एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फीचर्स
वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 300 में ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, ऐप्पल कार प्ले-एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7.0 इंच इंफोटेमेंट सिस्टम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट हाइट एडजस्टमेंट के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्यूल जोन क्लाइमेट एसी, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट, सनरुफ, स्टीयरिंग मोड, 7 एयरबैग, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे जबरदस्त फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
8 सीटर SUV खरीदने की सोच रहें..ये तीन हैं सबसे धांसू, कीमत भी ज्यादा नहीं
दमदार माइलेज, धांसू फीचर्स, पावरफुल इंजन..Mahindra XUV 700 को टक्कर देने Toyota ला रही 7 सीटर SUV