देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट किया है। इस टेस्ट में इसका परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा। इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 2 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 0 स्टार हासिल हुए हैं। मतलब एनसीएपी के अनुसार, यह कार बच्चों के लिए कतई सेफ नहीं है।