सेफ्टी के मामलों में ZERO हैं ये 7 कार... NCAP ने दी है 0-1 स्टार रेटिंग, सुरक्षा की गारंटी भगवान भरोसे !
ऑटो डेस्क : आए दिन होते रोड एक्सीडेंट को देखते हुए अब कार की सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग की जानकारी लोग ले रहे हैं। अब तक आपने सबसे सेफ कारों के बारें में जाना है। ग्लोबल NCAP रेटिंग के आधार पर आज भारत में सबसे अनसेफ कारों को भी जान लीजिए..
यह देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक में से एक है। इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में सिर्फ 2 स्टार ही मिले हैं। एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं माना गया है। हालांकि इस कार में दो फ्रंट एयरबैग और सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स के स्टैंडर्ड फीचर कंपनी देती है।
Alto K10
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट किया है। इस टेस्ट में इसका परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा। इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 2 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 0 स्टार हासिल हुए हैं। मतलब एनसीएपी के अनुसार, यह कार बच्चों के लिए कतई सेफ नहीं है।
Swift
मारुति की स्विफ्ट भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है। NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में सिर्फ और सिर्फ 1 स्टार ही मिला है।
Renault Kwid
रेनो की बजट वाली सबसे पॉपुलर कार क्विड भी NCAP क्रैश टेस्ट में फेल हो गई है। एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को सिर्फ एक ही स्टार मिला है।
Wagon R
इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी की वैगन आर का है। देश में लगातार 24 सालों से टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में जगह बनाने वाली और घर-घर की पहचान वैगन आर को इस टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए जीरो स्टार दिया गया है।
Ignis
अगली कार का नाम है इग्निस.. मारुति सुजुकी की इस कार को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में ओवरऑल 1 स्टार ही मिला है। एडल्ट सेफ्टी में सिंगल स्टार और बच्चों के लिए जीरो स्टार दिया गया है।
S-Presso
इस लिस्ट में मारुति की एक और कार फेल होती दिखाई दी है। कम बजट में आने वाली काफी पॉपुलर कार मारुति सुजुकी एस प्रेसो को एनसीएपी एडल्ट प्रोटेक्शन में एक और चाइल्ड सेफ्टी में तो जीरो स्टार मिला है।