- Home
- Auto
- Cars
- 5 स्टार रेटिंग वाली कार, मिनटों में हो गई खाक... जब बीच सड़क पर धू-धूकर जली Tata Punch, सेफ्टी पर उठे सवाल
5 स्टार रेटिंग वाली कार, मिनटों में हो गई खाक... जब बीच सड़क पर धू-धूकर जली Tata Punch, सेफ्टी पर उठे सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
टाटा पंच में कहां लगी आग
गुजरात के नवसारी के अलीपुर ब्रिज पर Tata Punch में एकाएक आग लग गई। यह हादसा नेशनल हाइवे 48 पर हुआ है। आग लगने के बाद कार में बैठे लोग किसी तरह बाहर निकले और वहां से जा रहे लोगों ने उनकी मदद की, लेकिन आग लगने से 5 स्टार रेटिंग वाली इस कार की सेफ्टी फीचर पर सवाल खड़े हो गया है।
पहले लेफ्ट हेडलैंप से निकला धुंआ
कार प्रबल नाम के एक शख्स की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी एक महीने पहले ही इस कार का AMT Accomplished वैरिएंट खरीदा था। अभी इसकी पहली सर्विसिंग भी नहीं हुई थी और इसमें आग लग गई। हादसा 1 अप्रैल को तब हुआ, जब वे अपनी फैमिली के साथ मुंबई से गुजरात आ रहे थे। अलीपुर गांव के पास हाइवे पर जाते वक्त उनकी कार की लेफ्ट हेडलैंप में अचानक से धुंआ निकलने लगा। इसे देख वे घबरा गए और बाहर निकलकर देखा तो हेडलैंप ने आग पकड़ ली।
टाटा पंच में कैसे लगी आग
इसके बाद किसी तरह अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला। इससे पहले प्रबल को कुछ समझ आता कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। आग को जलदा देख तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। किसी तरह आग बुझाई गई लेकिन जब तक सबकुछ जल चुका था। यह आग क्यों लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि टाटा मोटर्स की टीम इसकी जांच कर रही है। FSC रिपोर्ट के बाद ही कुछ भी क्लीयर हो पाएगा।
टाटा पंच की कीमत करीब 9 लाख
इस कार को करीब 9 लाख रुपए में खरीदा गया था। प्रबल ने बताया कि अभी तक किसी तरह का मॉडिफिकेशन नहीं करवाया गया था। टाटा पंच अपने सेगमेंट की काफी पॉपुलर कार है। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है।
टाटा पंच की सेफ्टी रेटिंग
टाटा पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आ रही है।
इसे भी पढ़ें
Kia Seltos से Tata Harrier तक...6 Upcoming SUVs की खूबियां और फोटोज, यहां देखें
Photos : पावर और परफॉर्मेंस की कॉम्बो है ये SUV, एक बार फुल चार्ज कर लीजिए और चलते जाइए...