खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो करें थोड़ा इंतजार, 2024 में आ रहीं ये धांसू EVs

आने वाले साल 2024 में कई इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में दस्तक देंगी। इनमें टाटा से लेकर महिंद्रा और मारुति जैसी कंपनियां हैं। हालांकि, ज्यादातर कार निर्माताओं का फोकस कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस के प्रीमियम एंड पर हो सकता है।

ऑटो डेस्क : भारत में अब इलेक्ट्रिक कार की डिमांड धीरे-धीरे ही सही बढ़ने लगी है। अब तक इस सेगमेंट में ऑप्शन की कमी रही है। जिसे पूरा करने की तैयारी ऑटो मेकर कंपनियों ने कर ली है। आने वाले साल 2024 में कई इलेक्ट्रिक कारें (Upcoming Electric Cars in India) मार्केट में दस्तक देंगी। ज्यादातर कार निर्माताओं का फोकस कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस के प्रीमियम एंड पर हो सकता है। आइए जानते हैं अगले साल कौन-कौन सी Evs आने वाली हैं...

टाटा कर्व (Tata Curvv)

Latest Videos

भारत में टाटा कर्व को नेक्सन ईवी के ऊपर रखने का प्लान है। सिएरा के मार्केट में आने तक यही मेन प्रोडक्ट रहेगा। इसका टॉप-एंड वैरिएंट की रेंज करीब 500 किमी होने का दावा है। डुअल मोटर सेट-अप के साथ आ रही इस इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलेगा। बेस वर्जन सिंगल मोटर लेआउट के साथ कंपनी पेश करेगी। कर्व एक कूप स्टाइल एसयूवी है, जिसकी झलक कुछ समय पहले ही देखने को मिली है। इस कार में नई नेक्सन ईवी की तरह कई डिजाइन देखने को मिलने की उम्मीद है। वहीं, मस्कुलर डिजाइन टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे खास डिजाइन हो सकता है।

Mahindra XUV.e8

टाटा मोटर्स की तरह ही महिंद्रा भी मार्केट में अपनी पहली फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने के तैयार है। XUV.e8 बेहद स्टाइलिश होगी और इसकी स्टाइलिंग XUV700 की तरह ही होगी। हालांकि, फुल चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार और खाली ऑफ ग्रिल में अंतर होने की बात कही जा रही है। XUV.e8 बेहद पावरफुल कार होगी। इसमें 80kWh बैटरी पैक कंपनी देगी, जो ऑल व्हील ड्राइव में आ सकती है।

मारुति eVX

मारुति भी अपनी पहली ईवी 2024 के लास्ट तक भारत लाएगी। ये कंपनी की खास प्रोडक्ट है। eVX करीब ग्रैंड विटारा के साइज में आएगी। इसमें 60kWh की बैटरी पैक मिलेगी, जिसकी रेंज करीब 550 किमी तक होगी। इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में छोटा बैटरी पैक कंपनी दे सकती है। इस कार की स्टाइलिंग मारुति की बाकी कारों से काफी अलग है।

ये भी पढ़ें

2024 में दस्तक देंगी Tata की दो इलेक्ट्रिक SUV, पावर-रेंज सब होगा दमदार

 

न्यू ईयर से पहले लेनी है नई कार, एमजी मोटर्स दे रहा गजब का डिस्काउंट ऑफर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM