
ऑटो डेस्क : अगर सबकुछ सही रहा तो टाटा की इलेक्ट्रिक कारें 3.5 लाख रुपए तक सस्ती हो सकती हैं। टाटा मोटर्स (Tata Motors) बहुत जल्द इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में 25-30% की कमी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी MG मोटर इंडिया की तरह ही बैटरी रेंटल प्रोग्राम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह 'बैटरी-एज-ए-सर्विस' मॉडल जैसा ही होगा, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत से बैटरी की कॉस्ट अलग हो जाएगी और इसे किराए पर दिया जा सकेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा कस्टमर्स को होगा। आइए जानते हैं इस मॉडल से टाटा की ईवी कितनी सस्ती हो सकती हैं...
टाटा की इलेक्ट्रिक कारें हो जाएंगी सस्ती
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर टाटा बैटरी को अलग से किराए पर देना शुरू करती है तो इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम से कम 2 और अधिकतम 3.5 लाख रुपए तक सस्ती हो सकती हैं। इसमें कस्टमर्स को बैटरी के लिए अलग से किराया देना होगा।
टाटा मोटर्स को क्या फायदा होगा
टाटा मोटर्स अगर बैटरी-एज-ए-सर्विस मॉडल लेकर आती है तो बाजार में उसकी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। ईवी की कीमतें सस्ती होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसे ले पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स अभी इस पर योजना बना रही है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही लॉन्च भी कर दिया जाएगा।
बैटरी-एज-ए-सर्विस क्या है
बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) ऐसी योजना है, जिसमें गाड़ी की कीमत से बैटरी को अलग कर दिया जाता है। इसका किराया अलग से लिया जाता है। पहले इसकी मंथली EMI देनी होगी और फिर बैटरी चार्जिंग के लिए पेमेंट करना होगा।
एमजी मोटर्स क्या सुविधाएं देती है
एमजी मोटर इंडिया पहली ऐसी कार कंपनी है, जो इस तरह का प्रोग्राम शुरू कर चुकी है। विंडसर ईवी के साथ इस बैटरी रेंटल प्रोग्राम को कंपनी ने पहले ही लॉन्च कर दिया है। इसमें 3.50 रुपए प्रति किमी के हिसाब से किराया देकर कस्टमर गाड़ी चला सकते हैं। इसके बाद कॉमेट ईवी और ZS ईवी में भी इस मॉडल को लागू किया गया। इस मॉडल के साथ कंपनी कई सुविधाएं भी देती हैं। लाइफटाइम वारंटी, 3 साल बाद 60% बायबैक और MG ऐप eHUB पर एक साल तक मुफ्त चार्जिंग दी जाती है।
भारत में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें
पंच ईवी
नेक्सॉन ईवी
कर्व ईवी
टियागो ईवी
ये भी पढ़ें
Toyota Rumion: कम वेटिंग, ज़्यादा मज़ा! जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स
Maruti Dzire का नया अवतार, जानें क्या होंगे न्यू फीचर्स?
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi