टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल मॉडल दोनों मॉडल पर छूट मिल रही है। XE और XE+ को छोड़कर कंपनी पेट्रोल मॉडल पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलता है। वहीं, XE और XE+ वैरिएंट पर कुल 10,000 रुपए तक का ऑफर मिलता है। वहीं, डीजल ट्रिम्स पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।