Tiago से Harrier तक...Tata की 5 कारों पर मिल रही धमाकेदार छूट, मच गई है लूट

Published : Jun 12, 2023, 06:47 PM IST

ऑटो डेस्क : टाटा की कार खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट मौका है। अपनी मजबूती और सेफ्टी फीचर्स के लिए फेमस टाटा की कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। 5 स्टार रेटिंग तक वाली कार पर शानदार छूट चल रही है। देखे लिस्ट...

PREV
15
टाटा टियागो (Tata Tiago)

जबरदस्त पॉवरट्रेन में आ रही इस कार की टक्कर Maruti Suzuki Swift से लेकर Hyundai Grand i10 Nios तक गाड़ियों से होती है। इस महीने इस कार के पेट्रोल मॉडल पर 30,000 रुपए की छूट चल रही है। 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 20,000 रुपए तक एडिशनल बेनेफिट्ल मिल रहे हैं।

25
टाटा टिगोर (Tata Tigor)

इस कार का पेट्रोल मॉडल 33,000 रुपए तक की छूट पर मिल रहा है। वहीं, CNG मॉडल पर 48,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। दोनों मॉडल्स पर कंपनी एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस दे रही है।

35
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

टाटा मोटर्स की पॉपुलर ​​हैचबैक अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल मॉडल दोनों मॉडल पर छूट मिल रही है। XE और XE+ को छोड़कर कंपनी पेट्रोल मॉडल पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलता है। वहीं, XE और XE+ वैरिएंट पर कुल 10,000 रुपए तक का ऑफर मिलता है। वहीं, डीजल ट्रिम्स पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

45
टाटा हैरियर (Tata Harrier)

Tata की Harrier पर भी अच्छी-खासी छूट मिल रही है। इस कार पर मैक्सिमम 35,000 रुपए तक का बेनिफिट्स मिल रहा है। इस एसयूवी पर कम से कम 25,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते है।

55
टाटा सफारी (Tata Safari)

टाटा सफारी पर भी इस महीने 35,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इसमें 25,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर इस एसयूवी के सभी वैरिएंट पर लागू है।

इसे भी पढ़ें

7 Seater Family Cars : एक-दो नहीं इंडिया में बैक टू बैक आ रहीं इतनी 7 सीटर कारें, ये रही पूरी List

Maruti Engage : मारुति के नाम से आ रही टोयोटा की पहली कार, जानें कितनी अलग और कितनी खास

Recommended Stories