स्विफ्ट से लेकर बलेनो तक...69000 तक सस्ती मिल रहीं Maruti Suzuki की 11 कारें, तुरंत मिलेगी डिलीवरी

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने का सबसे शानदार मौका चल रहा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी जून 2023 में जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। कई कारों पर 69,000 तक की छूट मिल री है। आइए जानते हैं कौन सी कार कितनी सस्ती मिल रही है...

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 7, 2023 5:37 PM
111
Maruti Ignis

मारुति सुजुकी का सबसे ज्यादा डिस्काउंट इग्निस कार पर मिल रहा है। इसे खरीदने पर आप 69,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

211
Maruti Alto K10

ऑल्टो के10 के पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट पर भी कंपनी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस कार को आप 59,000 तक की छूट पर खरीद सकते हैं।

311
Maruti S-Presso

एस-प्रेसो के चुनिंदा वैरिएंट्स पर जबरदस्त बचत हो रही है। इस हैचबैक कार को आप 58,000 की छूट पर घर ला सकते हैं।

411
Maruti Celerio

मारुति सेलेरियो को खरीदने पर 54,000 रुपए तक की बचत हो सकती है। 35,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट भी इस कार पर मिल रहा है।

511
Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट के चुनिंदा वैरिएंट पर कंपनी 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। सीएनजी मॉडल पर भी छूट चल रही है।

611
Maruti Wagon R

वैगनआर का मैनुअल वैरिएंट खरीदने चाहते हैं तो 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट के साथ कुल 49,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

711
Maruti Baleno

प्रीमियम हैचबैक के चुनिंदा वैरिएंट पर आप 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। बाकी वैरिएंट 25,000 रुपए तक सस्ता मिल रहा है।

811
Maruti Ciaz

इस मिड साइज सिडान सियाज का मुकाबला हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारों से की जाती है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस समय 33,000 रुपए तक की बचत पर खरीद सकते हैं।

911
Maruti Eeco

मारुति ईको का पेट्रोल वैरिएंट 29,000 रुपए तक सस्ता मिल रहा है। हालांकि, सीएनजी वैरिएंट पर कॉर्पोरेट बेनिफिट्स नहीं मिल रहा है।

1011
Maruti Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 अब तो मार्केट से बंद हो चुकी है लेकिन इसका जो स्टॉक बचा हुआ है, कंपनी उस पर 15,000 रुपए तक की छूट दे रही है।

1111
Maruti Dzire

मारुति डिजायर पर आप 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। सीएनजी वैरिएंट को छोड़कर सभी मॉडल पर आपको यह ऑफर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Maruti Jimny Price in India : खत्म हुआ इंतजार, आ गई 5 डोर मारुति जिम्नी, कीमत बस इतनी

Tata Nexon को धूल चटा नंबर 1 बनी Hyundai की SUV, बना डाला इतना बड़ा रिकॉर्ड, गजब का दिखा क्रेज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos