Car Unique Features : मुसीबत में काम आते हैं कार के 5 फीचर्स, 99% लोग इनसे अनजान

ऑटो डेस्क : कार चलाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन कई इंपॉर्टेंट फीचर्स से अधिकतर लोग अनजान होते हैं। कुछ फीचर्स ऐसे होते हैं, जो मुसीबत में भी साथ निभाते हैं लेकिन इन पर ध्यान कम ही लोगों का जा पाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 फीचर्स के बारें में...

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 3, 2023 12:36 PM IST
15
एम्पटी रीडर

हर कार में Distance To Empty Reader का फीचर मिलता है। जब भी लंबी टूर पर आप जाते हैं तो कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिखने वाला ये इंडिकेटर विशेष रूप से मदद करते हैं। ज्यादातर लोग इसे इग्नोर करते हैं और कई बार उन्हें परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

25
रियर डिफॉगर

Rear defogger कार का ऐसा फीचर है जो काफी यूजफुल होता है। लेकिन कम ही लोग इसका सही यूज जानते हैं। हमारे देश में तो कार के रियर डिफॉगर का यूज बहुत ही कम लेवल पर होता है। ठंड के मौसम में यह किसी वरदान से कम नहीं है। पीछे के शीशों से विजिबिलिटी पूरी तरह प्रभावित होने पर ये काम आते हैं।

35
ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी

Traction control, ABS और EBD कार के वो सेफ्टी फीचर्स होते हैं, जो इमरजेंसी में ब्रेक लगाने, फिसलन वाली रोड और ऑन-रोड कार का कंट्रोल बनाए रखते हैं। बहुत कम लोग हैं, जो इन फीचर्स के बारें में जानते हैं और इनका ख्याल रखत पाते हैं।

45
हेडलैंप

Follow Me Home Headlamps काफी सिंपल और यूजफुल फीचर हैं। अंधेरे में ये आपका साथ निभाते हैं। कार को पार्क करते समय घर तक इसकी रोशनी से हेल्प आप ले सकते हैं। कई बार जानते हुए भी लोग इस फीचर का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं।

55
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

कार का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट उसके व्हील्स होते हैं। इसी का ध्यान रखते हुए कंपनियां अपनी कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देती हैं। जब पहिए पंचर हो जाते हैं या हवा कम हो जाती है तो ये फीचर तुरंत ड्राइवर को अलर्ट कर देता है। सफर के दौरान यह सिस्टम काफी मददगार होता है।

इसे भी पढ़ें

सेफ्टी में धाकड़, स्टाइल भी लाजवाब...इतनी जबरदस्त है Tata की सबसे सस्ती सनरूफ कार

हिंदी, इंग्लिश, तेलगू, मराठी...कुछ भी बोलिए समझ जाएगी Tata की लेटेस्ट कार, वॉयस कमांड पर करेगी काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos