10 जुलाई को हुंडई भारतीय मार्केट में अपनी नई एसयूवी Hyundai Exter लॉन्च कर सकती है। अब तक अलग-अलग टीजर में एक्सटर के डिजाइन को कंपनी ने दिखाया है। इसके पावरट्रेन लाइन-अप और इसकी कुछ स्पेक्स का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। भारत में कंपनी की यह सबसे छोटी और किफायती एसयूवी होगी। इस एसयूवी में वॉयस-इनेबल्ड और ओपन सनरूफ या आई वांट टू सी द स्काई कमांड वाला सनरूफ लगाया गया है। डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड भी कंपनी ने दिए हैं। ये फुल एचडी वीडियो रिजॉल्यूशन के साथ आता है। कैमरा कार के फ्रंट और रियर दोनों तरफ आसानी से नजर रखता है।