हैंडब्रेक लगाने का सही तरीका जानते हैं आप? जरा सी गलती करा सकती है बड़ा नुकसान

ऑटो डेस्क : कार पार्क करते समय हैंडब्रेक लगाना अच्छी ड्राइविंग हैबिट्स है। यह कार और आसपास मौजूद लोगों के लिए काफी सेफ होता है। लेकिन हैंडब्रेक लगाने का सही तरीका कम ही लोग जानते हैं। आपकी जरा सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : May 31, 2023 1:01 PM IST
15

ज्यादातर गाड़ियों में मैनुअल हैंडब्रेक मिलता है। लेकिन आजकल कुछ प्रीमियम कारों में यह इलेक्ट्रिक हो गया है। सिर्फ एक बटन से ही इसे ऑपरेट कर सकते हैं। हालांकि 90 प्रतिशत से ज्यादा गाड़ियों में अब भी मैनुअल हैंडब्रेक ही है।

25

कई बार हैंडब्रेक लगाने के दौरान लोग गलती तरीके से इसे एंगेज कर देते हैं। इससे हैंडब्रेक को नुकसान पहुंचता है और जेब पर हजारों का खर्च आ सकता है। हैंडब्रेक एंगेज करने के लिए सिर्फ लीवर को खींच कर ऊपर करें। ध्यान रखें कि रिलीज बटन को गलती से भी इस दौरान न दबाएं।

35

जब भी आप हैंडब्रेक ऊपर करते हैं तो उसमें से कट-कट की शॉफ्ट लॉक और अनलॉक की आवाज आती है। ये आवाज आने मतलब कि हैंडब्रेक सही तरीके से लग गया है। जब भी आप रिलीज बटन दबाकर हैंडब्रेक लगाते हैं तो कई बार लीवर ऊपर तो उठ जाता है लेकिन यह एंगेज नहीं होता जिससे कार पूरी तरह अनसेफ होती है और आगे की तरफ जा सकती है।

45

जब हैंडब्रेक रिलीज करें तो इसके लिए उस पर कभी दबाव न डाएं। ऐसा करने से लीवर में बेंड आ सकता है। जब भी इसे रिलीज करें तो थोड़ा सा ऊपर ऊठाएं और रिलीज बटन को दबाकर आसानी से नीचे करें।

55

रिलीज बटन दबाने से हैंडब्रेक का एंगेजमेंट टायरों से पूरी तरह हट जाता है और ऐसा करते समय ब्रेक पर पैर रखना न भूलें। इसके बाद ही कार को स्टार्ट करें और ड्राइविंग करें। याद रखें कि हैंडब्रेक लगे होने पर कार को कभी न चलाएं। वरना ब्रेक पैड्स, टायर और इंजन खराब हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

गर्मी में खराब हो सकता है कार का 'फेफड़ा', खुद कर सकते हैं इलाज, जानिए कैसे

तपती गर्मी, 40 डिग्री तापमान...कहीं आपकी कार का भी न हो जाए ऐसा हाल, इस तरह रखें ख्याल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos