जब भी आप हैंडब्रेक ऊपर करते हैं तो उसमें से कट-कट की शॉफ्ट लॉक और अनलॉक की आवाज आती है। ये आवाज आने मतलब कि हैंडब्रेक सही तरीके से लग गया है। जब भी आप रिलीज बटन दबाकर हैंडब्रेक लगाते हैं तो कई बार लीवर ऊपर तो उठ जाता है लेकिन यह एंगेज नहीं होता जिससे कार पूरी तरह अनसेफ होती है और आगे की तरफ जा सकती है।