ग्लोबल मॉडल Corolla Cross 5 सीटर में 2,640mm का व्हीलबेस मिलता है। कहा जा रहा है कि 7 सीटर में करीब 150 mm तक यह बढ़ सकता है। टोयोटा अभी 3 रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर सेल कर रही है। जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। कंपनी के लाइन अप में नई कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के बाद लाई जाएगी।