Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देने आ रही Nissan Ariya, 2025 तक होगी लॉन्च, फुल चार्ज में जाएगी 631KM

ऑटो डेस्क : Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देने निसान अपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार आरिया को भारतीय मार्केट में उतार सकती है। 2025 तक कार के लॉन्च होने की उम्मीद है। अभी ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री होती है। जानें Nissan Ariya की खासियत..

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 16, 2023 2:54 PM IST

15

Nissan Ariya Model
ग्लोबल मार्केट में जो आरिया ईवी चल रही है, उसका मॉडल दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आता है। जिसमें रीयर व्हील ड्राइव के साथ एक सिंगल-मोटर मिलता है। इसमें 4 व्हील ड्राइव और एक ट्विन मोटर भी मिलता है।
 

25

Nissan Ariya Battery
इस पावरफुल कार में दो बैटरी पैक मिलता है। पहली 63kWh बैटरी 300 N और 217bhp का आउटपुट देता है। जबकि 87kWh वाली बैटरी 300Nm और 242bhp का टार्क जेनरेट करती है। सिंगल चार्ज में ये बैटरी 402km और 529km तक की रेंज देती हैं।

35

Nissan Ariya Features
निसान आरिया इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में यूनिट इन डैश नेविगेशन के साथ Android Auto, Apple CarPlay के साथ 12.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। इस कार में बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट, हेड-अप डिस्प्ले, SiriusXM का नया ऑडियो सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

45

Nissan Ariya Safety Features
निसान आरिया ईवी में कंपनी ने प्रोपायलट 2.0 ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। पैदल चलने वाले लोगों की जानकारी पाने के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट इस सिस्टम में मिलता है। इसके साथ ही लेन डिपार्चर अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन सेंटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स से यह कार लैस है।

55

Nissan Ariya Range
कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह कार 631 किलोमीटर तक जा सकती है। भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) से होगा।

इसे भी पढ़ें
Maruti Ciaz अब और भी ज्यादा सेफ..5 पॉइंट में समझें कितनी अपडेट हो गई यह सेडान

Mercedes Benz को टक्कर देने Audi ने उतारी अपनी Q3 स्पोर्टबैक कार, 220KM की जबरदस्त स्पीड, इंजन दमदार
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos