वॉल्वो की C40 रिचार्ज भारत में दो लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। पहली कार मर्सेडीज ईक्यूबी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। यह कार 74.50 लाख रुपए में आती है। इसका एक ही वैरिएंट है। कार में 66.5kWh का बैटरी पैक लगाई गई है। फुल चार्ज पर 423 किमी तक की रेंज देती है।