50,000 तक महंगी हो जाएंगी Kia की ये कारें, खरीदने की सोच रहे तो 1 मार्च से पहले पूरी करें डील

ऑटो डेस्क : अगर आप किआ की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्च से पहले खरीद लें, क्योंकि खबर मिल रही है कि 1 मार्च से किया की कुछ कारों की कीमतें 50,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी। आइए जानते हैं कौन सी कारें महंगी हो रही हैं और कितनी..

 

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 14, 2023 2:24 PM IST
16

Kia Seltos Price
सबसे पहली कार किआ सेल्टोस है, जिसका पेट्रोल वैरिएंट 40 हजार रुपए और डीजल वैरिएंट 50,000 रुपए तक महंगी हो जाएगी। बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपए है।

26

Kia Seltos Features
किया सेल्टोल से फीचर्स की बात करें तो यह कार 1.5 लीटर डीजल, 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इसका माइलेज जबरदस्त है बाकी के फीचर्स शानदार।

36

Kia Sonet Price
अगर आप किआ सोनेट कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार मार्च में महंगी होने जा रही है। इसका पेट्रोल मॉडल 30,000 रुपए और डीजल मॉडल 45,000 रुपए महंगा हो जाएगा।

46

Kia Sonet Features
किआ सोनेट में कंपनी 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन देती है। इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ जैसे ट्रिम कंपनी ने जोड़ा है।
 

56

Kia Carens Price
किआ कैरेन्स MPV का पेट्रोल वैरिएंट भी महंगा होने जा रहा है। इसकी कीमतें 30,000 रुपए तक बढ़ जाएंगी। इसका डीजल वैरिएंट भी 45,000 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए से 18.45 लाख रुपए तक है।
 

66

Kia Carens Features
Carens को कंपनी पांच ट्रिम्स में लाती है। प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस इसमें शामिल हैं। इसमें छह और सात सीटर ऑप्शन मिलता है। कार में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।

इसे भी पढ़ें
खुशखबरी ! अब Tata की गाड़ियों में डलवा सकेंगे E20 फ्यूल, माइलेज होगा ज्यादा, पॉल्यूशन कम

Mercedes Benz को टक्कर देने Audi ने उतारी अपनी Q3 स्पोर्टबैक कार, 220KM की जबरदस्त स्पीड, इंजन दमदार

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos