माइलेज ज्यादा, कीमत कम..एक महीने बाद नहीं खरीद पाएंगे ये 5 पावरफुल कारें
ऑटो डेस्क : देश में BS 6 एमिशन नॉर्म्स का दूसरा स्टेज 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएगा। जिसके बाद कई कारें डिसकन्टीन्यू कर दी जाएंगी। इनमें कुछ ऐसी सेडान शामिल हैं, जिनकी माइलेज ज्यादा, कीमत काफी कम हैं। आइए जानते हैं इन कारों की खूबियां..
Honda City 4th Gen होंडा सिटी की अभी सिर्फ दो वैरिएंट एसवी और वी भारतीय सड़कों पर दौड़ती हैं। इसके दोनों वैरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इन कारों में 17.4KMPL के माइलेज का दावा कंपनी करती है। इसके एसवी वैरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपए और वी वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए है।
Honda City 5th Gen होंडा सिटी की पांचवी जेनरेशन में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन आता है। अप्रैल 2023 के बाद कंपनी के पेट्रोल एडिशन कंटीन्यू रहेगा। जबकि i-DTEC डिसकंटीन्यू हो जाएगी। इस कार का माइलेज 24.1 KMPL है। इसका डीजल इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके 3 ट्रिम्स भारतीय सड़कों पर दिखाई देती है, जिसमें V, VX और ZX है। 5th Gen डीजल की शुरुआती कीमत 13.73 लाख रुपए है। वहीं, ये कारें 15.52 लाख रुपए तक आती हैं।
Hyundai Verna Diesel हुंडई वरना काफी लोगों की पसंद है। इसका लुक और डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। यह सिंगल कॉम्पैक्ट सेडान है जो डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। वरना के 5 डीजल वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें S+, SX, SX (AT), SX(O) और SX(O)AT हैं। इन कारों की एक्स-शोरूम कीमतें 11.28 लाख रुपए से 15.73 लाख रुपए तक हैं। Honda की तरह ही Hyundai भी भारत में न्यू जेनरेशन वरना लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
Skoda Octavia जबरदस्त फीचर्स से लैस ये एक कल्ट सेडान है। इस कार में चाहे ड्राइव करें या पीछे बैठे, दोनों का लुत्फ काफी शानदार है। ऑक्टिवा में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 2.0-लीटर TSI इंजन कंपनी देती है। इसके दो वैरिएंट मिलते हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 31.7 लाख से 35.41 लाख रुपए तक है।
Skoda Superb स्कोडा सुपर्ब के दो एडिशन की बिक्री होती है। पहली स्पोर्टलाइन और दूसरी एल एंड के है। दोनों की कीमत 39.52 लाख रुपए और 44 लाख रुपए है। इस कार में 2.0 लीटर TSI इंजन कंपनी देती है। जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।