Honda City 5th Gen
होंडा सिटी की पांचवी जेनरेशन में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन आता है। अप्रैल 2023 के बाद कंपनी के पेट्रोल एडिशन कंटीन्यू रहेगा। जबकि i-DTEC डिसकंटीन्यू हो जाएगी। इस कार का माइलेज 24.1 KMPL है। इसका डीजल इंजन सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके 3 ट्रिम्स भारतीय सड़कों पर दिखाई देती है, जिसमें V, VX और ZX है। 5th Gen डीजल की शुरुआती कीमत 13.73 लाख रुपए है। वहीं, ये कारें 15.52 लाख रुपए तक आती हैं।