टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन है। 19.2kWh और 24kWh बैटरी के साथ यह कार आ रही है। 24kWh वाला बड़ा बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज में 315 किमी की रेंज देती है। इसका स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड एक्टिवेट करने पर यह कार सिर्फ 5.7 सेकेंड में 0 से 60Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल और 1,60,000 किमी की वारंटी कंपनी देती है।