New Generation Hyundai Verna : अपडेटेड फीचर्स, नई डिजाइन, शानदार इंटीरियर, इन 5 खूबियों से लैस होगी नई वरना

ऑटो डेस्क: New Generation Hyundai Verna का भारतीय मार्केट में प्रोडक्शन मार्च से शुरू हो सकता है। खबर है कि हुंडई वरना का प्रोडक्शन 40,000 यूनिट प्रति वर्ष से बढ़ाकर 70,000 यूनिट करने जा रही है। आइए जानते हैं नेक्स्ट जेनरेशन वरना की 5 अपडेटेड खूबियां

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 8, 2023 10:51 AM IST
15

न्यू जेनरेशन वरना का लुक और डिजाइन काफी शानदार होगा। यह नए डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और बहुत कुछ साथ लेकर आ रही है। यह सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन के साथ आ रही है। जिसे देखने के बाद आपका दिल मचल उठेगा।

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए जनरेशन वाली वरना मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी हो सकती है। स्लिम एलईडी हेडलाइट्स के नए सेट के साथ चौड़ी ग्रिल के साथ यह आ सकती है। न्यू जेनरेशन वरना में एलईडी टेललाइट्स पर नए एलांट्रा की तरह ही एक रैपराउंड डिजाइन भी होगा। इसे नए कलर अपडेट भी मिल सकता है।
 

35

नए मॉडल की हुंडई वरना में सेफ्टी फीचर्स पर भी फोकस किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपकमिंग कार ADAS सिस्टम के साथ आ सकती है। जिससे ड्राइविंग में काफी नया एक्सपीरियंस मिलेगा।

45

हुंडई वरना की अपकमिंग कार के केबिन में एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की विशेषता वाला डुअल-स्क्रीन सेटअप मिल सकता है। इसका मतलब पूरा इंटीरियर नया मिल सकता है। अंदर बैठना काफी कंफर्टेबल हो सकता है।
 

55

भारत में हुंडई न्यू जेनरेशन वरना दो इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है। इन कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन कंपनी दे रही है। यही इंजन क्रेटा को पावर देती है।

इस भी पढ़ें
Photos : पांच लाख से कम में आती हैं ये 5 कार, दमदार इंजन, ज्यादा माइलेज और लुक का जवाब नहीं !

तुरुप का इक्का होगी Renault की यह दमदार एसयूवी, Hyundai-Maruti की इन कारों की कर देगी छुट्टी !
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos