- Home
- Auto
- Cars
- Photos : पांच लाख से कम में आती हैं ये 5 कार, दमदार इंजन, ज्यादा माइलेज और लुक का जवाब नहीं !
Photos : पांच लाख से कम में आती हैं ये 5 कार, दमदार इंजन, ज्यादा माइलेज और लुक का जवाब नहीं !
- FB
- TW
- Linkdin
Renault Kwid
रेनॉल्ट क्विड में 999cc का जबरदस्त इंजन लगा हुआ है। कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। रेनो क्विड पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। इसकी कीमत 4.64 लाख से 5.99 लाख रुपए तक है। चार ट्रिम्स RXL, RXL (O), RXT, और क्लाइंबर में यह कार आती है।
Maruti Alto K10
मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपए से लेकर 5.83 लाख रुपए तक है। इस कर में 998cc का दमदार पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जिससे कार को 24KM का माइलेज मिलता है। 4 और 5 सीटर के विकल्प में आने वाली यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन में आती है।
Hyundai Santro
बेहतरीन लुक वाली हुंडई सेंट्रो की कीमत 4.67 से 6.47 लाख रुपए तक है। 1086cc पेट्रोल या CNG इंजन ऑप्शन के साथ यह कार आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन विकल्प मौजूद है। कार की माइलेज 20 से 30 किमी प्रति लीटर है।
Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार ऑल टाइम मिडिल क्लास की फेवरेट रही है। इस कार की प्राइस 3.15 लाख रुपए से 4.84 लाख रुपए तक है। इसमें 796cc का इंजन कंपनी ने इस्तेमाल किया है, जो इसे 31.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है। यह पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प में उपलब्ध है। इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है।
Maruti Suzuki S Presso
मारुति की ही एक एस प्रेसो का नया वर्जन K-Series 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिल रहा है। इस इंजन से 66 bhp की पॉवर और 89 Nm का टार्क जेनरेट होता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट से कनेक्ट किया गया है। इस कार में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इसके एएमटी वर्जन की माइलेज 25.30KMPL है। बढ़े फ्यूल कैपसिटी के साथ मैनुअल वैरिएंट एक लीटर में 24.76 किमी की माइलेज का दावा करता है। कार की कीमत 4.25 लाख से 6.10 लाख रुपए तक है।
इसे भी पढ़ें
इन 5 SUVs को खरीदने की मच गई होड़, जानें किन खूबियों की वजह से ग्राहकों को आ रहीं पसंद
'पुरानी गाड़ी दें, नई कार लें..' जानें कब तक चलेगा Tata का एक्सचेंज ऑफर, 60 हजार की छूट और आपके लिए बहुत कुछ