इन 5 SUVs को खरीदने की मच गई होड़, जानें किन खूबियों की वजह से ग्राहकों को आ रहीं पसंद
- FB
- TW
- Linkdin
Tata Nexon
जनवरी में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में पहले नंबर पर Tata Nexon है। Tata Motors की Nexon सब-कॉम्पैक्ट SUV की 15,567 यूनिट्स बेची गई है। इसमें 13 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए से 14.30 लाख रुपए है। यह 8 ट्रिम्स में मिलती है। इसमें XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P)। डार्क एडिशन को XZ+ में आ रही है। वहीं, काजीरंगा एडिशन टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर आ रही है।
Hyundai Creta
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Creta है। पिछले महीने 15,037 यूनिट्स की सेल हुई है। इसमें कुल 52 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी हुई है। हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 10.84 लाख रुपए से 19.13 लाख रुपए है। यह 7 ट्रिम्स E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O)। नाइट एडिशन सिर्फ S+ और S(O) ट्रिम्स में मिल रही है।
Maruti Suzuki Brezza
तीसरा नंबर मारुति सुजुकी ब्रेजा का है। जनवरी में इसकी कुल 14,359 यूनिट्स बेची गई है। इस कार की बिक्री में कुल 50 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी दर्ज हुई है। भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपए से लेकर 16.05 लाख रुपए तक है। यह कार चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi (O) में उपलब्ध है।
Tata Punch
चौथा नंबर टाटा मोटर्स की पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की रही है। इस कार की 12,006 यूनिट्स सेल हुई है। इसमें 20 प्रतिशत YoY बढ़ोतरी दर्ज की गई है। माइक्रो एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 9.47 लाख रुपए है। इसे चार ट्रिम्स प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में कंपनी बेच रही है।
Hyundai Venue
सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवी एसयूवी हुंडई वेन्यू है। इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली है लेकिन कंपनी ने कुल 10,738 यूनिट्स सेल किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 7.68 लाख रुपए से लेकर 13.11 लाख रुपए है। यह कार पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है। जिसमें E, S, S+S(O), SX और SX(0) ट्रिम्स मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें
'पुरानी गाड़ी दें, नई कार लें..' जानें कब तक चलेगा Tata का एक्सचेंज ऑफर, 60 हजार की छूट और आपके लिए बहुत कुछ
कार के लुक में स्टाइलिश बना देते हैं ये पार्ट्स, दूर से ही दिखती है खूबसूरत, हर कोई लेना चाहेगा टिप्स