Renault Kwid
रेनॉल्ट क्विड में 999cc का जबरदस्त इंजन लगा हुआ है। कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। रेनो क्विड पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। इसकी कीमत 4.64 लाख से 5.99 लाख रुपए तक है। चार ट्रिम्स RXL, RXL (O), RXT, और क्लाइंबर में यह कार आती है।