Tata Nexon
जनवरी में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में पहले नंबर पर Tata Nexon है। Tata Motors की Nexon सब-कॉम्पैक्ट SUV की 15,567 यूनिट्स बेची गई है। इसमें 13 प्रतिशत की YoY बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए से 14.30 लाख रुपए है। यह 8 ट्रिम्स में मिलती है। इसमें XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P)। डार्क एडिशन को XZ+ में आ रही है। वहीं, काजीरंगा एडिशन टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर आ रही है।