Photos : आखिर 78 करोड़ में क्यों बिकी Bugatti की 19 करोड़ वाली कार, खरीदने की ऐसी मची होड़ कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑटो डेस्क : बुगाटी (Bugatti) ने अपनी आखिरी पेट्रोल कार बुगाटी चिरॉन (Bugatti Chiron) बेच दी है। खबर मिलते ही इसे खरीदने की होड़ मच गई। 19 करोड़ वाली कार 78 करोड़ में बिकी। सबसे महंगी कार निलामी का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया है। जानें इस कार की खूबियां..

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 6, 2023 12:15 PM IST / Updated: Feb 06 2023, 05:47 PM IST
15

बुगाटी चिरॉन की आखिरी पेट्रोल मॉडल की बोली 9.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 78 करोड़ रुपए लगाई गई। निलामी में बेची जाने वाली यह सबसे महंगी कार है। आखिरी मूल्य के अलावा इस अंतिम कार से कंपनी को करीब 10.7 मिलियन डॉलर यानी 88.23 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।

25

बुगाटी चिरॉन का यह सबसे फास्ट मॉडल है। इस कार की खूबियां में सबसे पहली खूबी है कि यह 2.3 सेकंड के 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 
 

35

यह सुपरकार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसके लिए कार 5.5 सेकेंड का समय लेती है। चिरॉन की टॉप स्पीड 378 किमी प्रति घंटे की है। इस कार का लुक बेहद शानदार है।

45

बुगाटी चिरॉन की डिजाइन कंपनी की 114 साल पुरानी विरासत को दिखाती है। अर्जेंटीना अटलांटिक कलर में इस कार को एकदम नया प्रोफाइल कंपनी ने दिया है। जो दूसरी बुगाटी मॉडल में नहीं मिलती है

55

कार के निचले हिस्से को कार्बन फाइबर, ब्लू रॉयल कार्बन रंग से खास तौर पर तैयार किया गया है। नीचे की तरफ आधे हिस्से के कार्बन टिंट से मैच करने के लिए ले पैट्रन को रखा गया है। कार का इंटीरियर भी कमाल का है। अंदर बैठना काफी आरामदायक होता है।

इसे भी पढ़ें
'पुरानी गाड़ी दें, नई कार लें..' जानें कब तक चलेगा Tata का एक्सचेंज ऑफर, 60 हजार की छूट और आपके लिए बहुत कुछ

10 लाख से कम बजट में खरीदें 5 सेडान, प्रीमियम लुक, एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज बना देगा दीवाना
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos