10 लाख से कम बजट में खरीदें 5 सेडान, प्रीमियम लुक, एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज बना देगा दीवाना

ऑटो डेस्क : अगर आप सेडान कार लवर्स हैं और 10 लाख के बजट में कोई कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए 5 कारें बेहद शानदार रहेंगी। इन सेडान का प्रीमियम लुक, एडवांस फीचर्स और जबरदस्त माइलेज आपको अट्रैक्ट करेगा। आइए जानते हैं इनके दाम और देखते हैं Photos..

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 5, 2023 12:10 PM IST
15

Maruti Suzuki Ciaz
प्रीमियम मिडसाइज सेडान मारुति सुजुकी सिआज (Maruti Suzuki Ciaz) का लुक भी आपको दीवाना बना देगा। यह कार जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार का माइलेज 20.65KMPL है।

25

Maruti Suzuki Dzire
10 लाख रुपए से कम कीमत में टॉप सेलिंग सेडान मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) आप घर ला सकते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपए तक है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर फ्यूल में यह कार 23.26 किलोमीटर तक जाती है।

35

Hyundai Aura
हर किसी की पसंद मानी जाने वाली हुंडई औरा (Hyundai Aura) सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपए से शुरू होती है और 8.87 लाख रुपए तक है। पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में यह सेडान मिल जाती है। इसकी माइलेज भी कमाल की है।

45

Honda Amaze
10 लाख से कम बजट में अच्छी कार लेना चाहते हैं तो होंडा अमेज (Honda Amaze) भी बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.89 लाख रुपए से शुरू होकर 9.48 लाख रुपए तक है। पेट्रोल इंजन के साथ आ रही सेडान की माइलेज 18.6KMPLतक है।

55

Tata Tigor
10 लाख के अंदर टाटा की कार लेना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स की सेडान कार Tata Tigor सबसे बेस्ट है। इस कार का लुक जितना जबरदस्त है, कीमत भी उतनी ही अच्छी। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.10 लाख रुपए से लेकर 8.84 लाख रुपए तक है। पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में यह सेडान कार उपलब्ध है। एक लीटर फ्यूल में इसे 26.49 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Photos : एक बार फुल चार्ज में 1000KM दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल के बाद अब ऑटो इंडस्ट्री में Xiaomi की एंट्री

Photos : एडवांस फीचर्स से लैस है Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 315KM रेंज, कीमत भी दमदार, बुकिंग शुरू
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos