- Home
- Auto
- Cars
- Photos : डबल बैटरी पैक, 1 घंटे में फुल चार्ज, 315KM की रेंज, इन जबरदस्त खूबियों से लैस है Tata Tiago EV
Photos : डबल बैटरी पैक, 1 घंटे में फुल चार्ज, 315KM की रेंज, इन जबरदस्त खूबियों से लैस है Tata Tiago EV
ऑटो डेस्क : टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV अब थोड़ी महंगी हो गई है लेकिन कस्टमर्स की दीवानगी कम नहीं हुई है। कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमतें 20 हजार रुपए तक बढ़ा दी है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियां और लेटेस्ट प्राइस..
- FB
- TW
- Linkdin
टाटा की तरफ से पहले ही घोषणा की गई थी कि इंट्रोडक्ट्री प्राइस की शुरुआती कीमतें 10 हजार कारों के लिए ही रखी जाएंगी। इसके बाद इसकी कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। इसी के चलते कारों की कीमतों में इजाफा किया गया है।
नई कीमतों की बात करें तो XT वैरिएंट 9.99 लाख रुपए से 10.19 लाख रुपए, XZ+ वैरिएंट 10.79 लाख से 10.99 लाख रुपए, XZ+ टेक लक्स 11.20 लाख से 11.49 लाख रुपए कीमत हो गई है।
Tata Tiago EV के 7.2 किलोवॉट चार्ज के साथ XZ+ वैरिएंट वैरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए और XZ+ वैरिएंट टेक लक्स 11.79 लाख से 11.99 लाख रुपए हो गई है।
टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन है। 19.2kWh और 24kWh बैटरी के साथ यह कार आ रही है। 24kWh वाला बड़ा बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज में 315 किमी की रेंज देती है। इसका स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड एक्टिवेट करने पर यह कार सिर्फ 5.7 सेकेंड में 0 से 60Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल और 1,60,000 किमी की वारंटी कंपनी देती है।
टियागो ईवी में कुल 4 चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं। 7.2kW चार्जर के साथ 3.6 घंटे में 10-100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। जबकि 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% तक चार्ज हो जाती है। DC फास्ट चार्जर से कार 58 मिनट में ही 10 से 100% चार्ज की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें
'समय को मात देकर भविष्य में ले जाती है Battista', दुनिया की सबसे फास्ट कार की सवारी के बाद सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन
एक घंटे में 350KM जा सकती है दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्टिर कार, फुल चार्ज में पहुंच सकते हैं दिल्ली से कानपुर