Mercedes Benz को टक्कर देने Audi ने उतारी अपनी Q3 स्पोर्टबैक कार, 220KM की जबरदस्त स्पीड, इंजन दमदार

ऑटो डेस्क : ऑडी की नई लग्जरी एसयूवी Audi Q3 Sportback Coupe भारत में लॉन्च हो गई है। इस सेगमेंट की यह पहली कूपे एसयूवी है, जिसकी स्पीड 220 किमी प्रति घंटे की है। सिर्फ टॉप स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में यह उपलब्ध है। Photos में डिजाइन और फीचर्स..

 

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 13, 2023 9:58 AM IST

15

Audi Q3 Sportback डिजाइन
इस एसयूवी की डिजाइन काफी हद तक पहले से मौजूद Q3 मॉडल की तरह ही है। Q3 SUV की तुलना में इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए ज्यादा है। सिर्फ टॉप स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में ही यह एसयूवी आ रही है। Q3 Sportback 5 कलर ऑप्शन में आ रही है। टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरा ब्लू कलर में यह कार खरीद सकते हैं।

25

Audi Q3 Sportback इंजन
ऑडी की इस लग्जरी कार में Q3 एसयूवी की तरह ही 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है। यह इंजन 190 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 7 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ यह एसयूवी मात्र 7.3 सेकंड में ही 0-100 KMPH की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी स्पीड जबरदस्त है। प्रति घंटे यह एसयूवी 220 किमी जा सकती है।

35

Audi Q3 Sportback डिजाइन
इस एसयूवी में डिजाइन के लिए S-लाइन स्टाइलिंग पैक मिल रहा है। इस एसयूवी की लंबाई 4,518mm, चौड़ाई 1,843mm और ऊंचाई 1,558mm है। फ्रंट में एक बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल लगी है, जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न कंपनी ने दिया है। इस कार के साइड को सिल्वर फिनिश मिलता है। 18 इंच के अलॉय व्हील्स और शार्प रेक्ड रूफलाइन इस कार को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाती हैं। इसमें 10 स्पोक भी है।

45

Audi Q3 Sportback फीचर्स
इस एसयूवी के केबिन में 10.1-इंच टचस्क्रीन और ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है।6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, टॉप टीथर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स इस एसयूवी में है। हिल स्टार्ट असिस्ट,स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम इसे सुरक्षित बनाते हैं।

55

Audi Q3 Sportback प्राइस
भारत में इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 51.43 लाख रुपए है। जबकि मौजूदा मॉडल 44.89 लाख रुपए से 50.39 लाख रुपए में आती है। वैसे तो इस कूपे एसयूवी का कोई डायरेक्ट राइवल नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कड़ी टक्कर Mercedes-Benz GLC Coupe से हो सकती है।

इसे भी पढ़ें
माइलेज ज्यादा, कीमत कम..एक महीने बाद नहीं खरीद पाएंगे ये 5 पावरफुल कारें

Photos : डबल बैटरी पैक, 1 घंटे में फुल चार्ज, 315KM की रेंज, इन जबरदस्त खूबियों से लैस है Tata Tiago EV
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos